वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त, 1 अदद चोरी के दोपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा 1 नफर अभियुक्त, 1 अदद चोरी के दोपहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0स0-0354/2025 धारा 317(2)/338/336(3)/340 (2) बी0एन0एस0 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त गोविन्द कुमार पुत्र तुफानी राम निवासी गोबरहा ढाब थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 31 वर्ष को पितरकुण्डा थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 16/09/2025 को गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
विवरण पूछताछ अभियुक्त-
अभियुक्त उपरोक्त से पूछताछ पर जुर्म स्वीकार करते हुए बता रहा है कि मेरे पास जो मोटर साइकिल है वह चोरी की है इसलिए पकड़े जाने के डर से भाग रहा था मैं इसी वाहन से घूमकर चन्दौली व मिर्जापुर व अपने जनपद में घूम फिर कर मोटर साइकिल चोरी करता हूँ और मोटर साइकिलों को बेचकर प्राप्त पैसों से अपने शानो शौकत में खर्च कर देता हूँ उक्त घटना के क्रम में थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0स0-0354/2025 धारा-317(2)/338/336(3)/340 (2) बी0एन0एस0 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र अभियुक्त गोविन्द कुमार पुत्र तुफानी राम निवासी गोबरहा ढाब थाना
चौबेपुर जनपद वाराणसी उम्र करीब 31 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 16/09/2025 को, स्थान- पितरकुण्डा थाना क्षेत्र सिगरा से
बरामदगी का विवरण-
एक अदद मोटर साइकिल वाहन संख्या UP63AE9576 ।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे चौ०प्र० लल्लापुरा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. हे0का0 उमेश चन्द्र भारती थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. का0 अजीत कुमार भारतीय थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 जितेन्द्र सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 मृत्युंजय सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित एसओजी-2 टीम की लागातार कार्रवाई, रेस्तराँ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का किया पर्दाफाश
