•   Wednesday, 17 Sep, 2025
Continuous action by SOG 2 team formed by Police Commissioner Mohit Agarwal exposed the immoral prostitution going on in the restaurant

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित एसओजी-2 टीम की लागातार कार्रवाई, रेस्तराँ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का किया पर्दाफाश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित एसओजी-2 टीम की लागातार कार्रवाई, रेस्तराँ में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का किया पर्दाफाश

> पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन तथा डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित SOG-2 थाना सिगरा क्षेत्र में एच एच आई होटल के पीछे लवकुश रेस्तरां में संचालित देह व्यापार पर की गई योजनाबद्ध, सघन एवं प्रभावी कार्रवाई।

> प्रारंभिक पूछताछ के उपरांत रेस्तरां संचालन से जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

➤ बरामदगीः- 11 iOS एवं एण्ड्रायड फोन, 5,470 रुपये, यूज्ड कंडोम ।

> कार्यवाही के दौरान 02 पुरूष गिरफ्तार 05 महिलाएं संलिप्त पाई गई।

> रेस्तराँ को सीज करने का दिया गया निर्देश ।

> कार्रवाई के दौरान CCTV फुटेज संग्रह, मोबाइल डेटा एनालिसिस एवं फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है।

आज दिनांक 16.09.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम ने थाना सिगरा क्षेत्र स्थित एचएचआई होटल के पीछे संचालित लवकुश रेस्तराँ में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ किया। योजनाबद्ध, सघन एवं प्रभावी कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मौके से 02 पुरुषों को गिरफ्तार किया जबकि 05 महिलाएं इस अवैध गतिविधि में संलिप्त पाई गई। टीम ने छापेमारी में 11 iOS एवं एंड्रॉयड मोबाइल फोन, ₹5,470 नगद तथा यूज्ड कंडोम बरामद किए। प्रारंभिक पूछताछ के बाद रेस्तराँ संचालन से जुड़े व्यक्तियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है तथा रेस्तराँ को सीज करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही, पुलिस द्वारा मौके से सीसीटीवी फुटेज संग्रहित कर मोबाइल डेटा एनालिसिस और फॉरेंसिक साक्ष्यों को सुरक्षित किया गया है, ताकि आरोपियों के विरुद्ध न्यायालय में ठोस साक्ष्य प्रस्तुत कर कड़ी कानूनी कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त (अपराध), वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)