•   Saturday, 23 Aug, 2025
Bharat Ratna former Prime Minister late Rajiv Gandhi s 81st birth anniversary was celebrated with gr

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती अमेठी में बड़े उत्साह के साथ मनायी गयी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती अमेठी में बड़े उत्साह के साथ मनायी गयी

जनपद अमेठी में बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ भारत रत्न पूर्व प्रधान मंन्त्री स्वर्गीय राजीव गाँधी की 81वीं जंयती  मनाई गई।  इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन्हीं कार्यक्रमों की श्रृंखला में राजीव गांधी संदेश साइकिल दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जो जिला मुख्यालय गौरीगंज के सैंठा से गौरीगंज सब्जी मंडी बाजार तक संपन्न हुई।
साइकिल दौड़ प्रतियोगिता को कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रतियोगिता में युवा प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया । और राजीव गांधी जी के आदर्शों व विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया।  कांग्रेस महिला नेता गीता सिंह ने स्वर्गीय पूर्व प्रधान मन्त्री  राजीव गाँधी के चित्र पर श्रद्वा सुमन  अर्पित किया ।  

प्रतियोगिता में मुलायम सिंह यादव (मुंशीगंज) ने प्रथम स्थान, विक्की यादव (तिलोई) ने द्वितीय स्थान, तथा प्रदीप यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपनी उत्कृष्ट प्रतिभा का परिचय दिया।

कुल प्रतिभागी रहे 25

प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कार्यक्रम संयोजक अनिल सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। उन्होंने विजेताओं को पुरस्कार वितरित कर सम्मानित किया । और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।  सिंह ने कहा कि राजीव गांधी जी ने युवाओं की शक्ति और तकनीकी प्रगति को भारत के भविष्य की नींव माना था। आज की साइकिल दौड़ प्रतियोगिता उन्हीं के संदेश को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है।

जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि राजीव गांधी जी ने आधुनिक भारत की नींव रखी थी। और अमेठी की धरती हमेशा उनके योगदान के लिए गौरवान्वित रहेगी। 

इस अवसर पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय नागरिक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
 
अमेठी कांग्रेस कमेटी जिला उपाध्यक्ष  अनुराग सिंह द्वारा सद्भावना सम्मान एवं पुरस्कार वितरण जिला पुस्तकालय गौरीगंज में आयोजित हुआ । 

इसमें प्रदीप सिंघल बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष पुरस्कार वितरण किया 

अनुराग सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूर्व सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य स्वामी शरण सिंह, केडी द्विवेदी, मुनीर खां, को सम्मानित व 51 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह... अमेठी
Comment As:

Comment (0)