वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा व्यापार के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसा हडपने वाला 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा व्यापार के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी कर पैसा हडपने वाला 1 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पर पंजीकृत मु0अ0सं-0 81/2024 धारा- 66डी आई०टी० एक्ट में प्रकाश में आये अभियुक्त राजीव चौहान सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा पो० हरिहरपुर वेदौली जिला मिर्जापुर उम्र 27 वर्ष, को मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 12.11.2025 को चौकाघाट के पास फ्लाई ओवर के बगल से अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से 01 मोबाइल, ठगी में प्रयुक्त 01 चेकबुक व 14 अन्य चेकबुक, 04 पासबुक बरामद हुआ। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- वादी मुकदमा द्वारा ऑनलाइन फेसबुक पर काली मिर्च बेचने का लालच देकर धोखाधड़ी
कर कुल 2,17,350/- रूपये ले लेने तथा माल नहीं भेजने के सम्बन्ध में दिया गया। जिसके आधार पर थाना चेतगंज पर मु0अ0सं0-81/2024 धारा- 66 डी आई०टी० एक्ट पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना प्र०नि० चेतगंज द्वारा सम्पादित की जा रही थी। विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में अभियोग उपरोक्त में अभियुक्त राजीव चौहान सिंह चौहान पुत्र सुरेश सिंह निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा पो० हरिहरपुर वेदौली जिला मिर्जापुर उम्र- 27 वर्ष का नाम प्रकाश में आया। दिनांक 12.11.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त के पास से ठगी में प्रयुक्त 01 मोबाइल, ठगी में प्रयुक्त 01 चेकबुक व 14 अन्य चेकबुक 04 पासबुक बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा- 419, 420, 467,468, 471, 411 भादवि व 66 (सी) आई०टी० एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- राजीव सिंह चौहान सिंह पुत्र सुरेश सिंह निवासी अर्जुनपुर नैपुरवा पो० हरिहरपुर वेदौली जिला मिर्जापुर उम्र 27 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1. 01 मोबाइल ।
2. ठगी में प्रयुक्त 01 चेकबुक।
3. 14 अन्य चेकबुक ।
4. 04 पासबुक ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 12.11.2025 को, स्थान- चौकाघाट के पास फ्लाई ओवर के बगल से।
आपराधिक इतिहास - मु0अ0सं0-322/2024 धारा 419,420,34 भादवि थाना कोतवाली जनपद गया बिहार।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 अभिषेक कुमार राव थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 लवलेश पटेल थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी ।
4. हे0का0 राजेश कुमार थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 प्रदीप कुमार थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 विराट सिंह साइबर सेल कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 अश्वनी सिंह सार्विलांस शाखा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1 अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर के साथ अभियुक्त रतन मिश्रा उर्फ अमित मिश्रा गिरफ्तार
वाराणसी नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज नान्हूपुर मोहल्ला एवं चंद्रा रोड, सारनाथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
