वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार
थाना आदमपुर पुलिस द्वारा नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर के कुशल नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले अभियुक्त राजू पाण्डेय पुत्र पवन कुमार पाण्डेय पता ग्राम सुल्तानपुर, पोस्ट बिसौरी जनपद चंदौली उम्र करीब 20 वर्ष को दिनांकः-12/11/2025 को गिरफ्तार कर नाबालिग लडकी को बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0-155/2025 धारा-137 (2) BNS व बढोत्तरी धारा-87 BNS बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः-प्रार्थी द्वारा लिखित तहरीर में बताया गया है कि दिनाकः 21/10/2025 को मेरी नाबालिक बेटी
उम्र- 14 वर्ष कही चली गयी हम लोगो ने काफी खोजबीन की लेकिन पता नही चल सका प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना आदमपुर पर मु0अ0सं0-155/2025 धारा-137(2) BNS व बढोत्तरी धारा-87 BNS बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर दिनांक 12.11.2025 को, स्थान- रेलवे अंडर पास कज्जाकपुरा थाना आदमपुर से नाबालिग लड़की को बरामद करते हुए अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना आदमपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण का विवरणः राजू पाण्डेय पुत्र पवन कुमार पाण्डेय पता ग्राम सुल्तानपुर, पोस्ट बिसौरी जनपद चंदौली उम्र करीब 20 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान आदमपुर से। दिनांक 12.11.2025 को, स्थान- रेलवे अंडर पास कज्जाकपुरा थाना
गिरफ्तार करने वाली टीमः -
1. विमल कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 बलिराम यादव थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 अखिल सिंह, थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. म0उ0नि0 किरन यादव थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5. मुख्य आरक्षी सन्तोष वर्मा थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
6. आरक्षी लल्लन थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1 अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर के साथ अभियुक्त रतन मिश्रा उर्फ अमित मिश्रा गिरफ्तार
वाराणसी नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज नान्हूपुर मोहल्ला एवं चंद्रा रोड, सारनाथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
