वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमों में वांछित 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 3 अदद बैटरी, कुछ नगद रुपये तथा घटना में प्रयुक्त 1 अदद आटो व विभिन्न प्रकार के औजार बरामद
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा चोरी के मुकदमों में वांछित 2 अभियुक्तगण गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 3 अदद बैटरी, कुछ नगद रुपये तथा घटना में प्रयुक्त 1 अदद आटो व विभिन्न प्रकार के औजार बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम, चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर 01- मु0अ0सं0 0549/2025 धारा 303(2) बी0एन0एस0 व 02- मु0अ0सं0 0416/2025 धारा 305 (a) बी0एन०एस० व बढ़ोतरी धारा 317(2) बी0एन0एस० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 01- सुनील गुप्ता पुत्र त्रिलोकी शाव निवासी सारंगतलाब कुन्ती विहार कालोनी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी व 02- भरत हरिजन पुत्र दरोगा निवासी सारंगचौराहा हरिओम नगर कालोनी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी को आज दिनांक-13.11.2025 को समय करीब 04.55 बजे बसन्ता कालेज के पास वरुणा पुल की तरफ रास्ता कच्चा बाबा सच्चा बाबा मन्दिर से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से चोरी की 03 अदद बैटरी, 2400/- (दो हजार चार सौ रुपये) नगद व घटना में प्रयुक्त 01 अदद आटो, 01 प्लास, 02 रिन्च व 01 पेचकस बरामद। उक्त सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्तगण से पूछताछ का विवरण- अभियुक्तगण सुनील गुप्ता व भरत हरिजन ने पूछताछ करने पर बताया कि यह
बैटरी हम लोगों ने कल रात्रि में बलुआ रोड लेढुपुर आशापुर मे खड़ी मैजिक की गाड़ियो से चुराये हैं। लेकिन दिन में मौका नहीं मिल पाया इसलिये इन्हे बेच नहीं पाये। हम लोग रात्रि में इसी आटो से चोरी करने के लिये निकलते है तथा वाहनो की बैटरी आटो के रिन्च, प्लास तथा पेचकस से खोलकर चुरा लेते हैं। फिर बैटरी को आने-जाने वाले अनजान लोगों को आने पौने दामों में बेच देते हैं। इसी तरह करीब 03 माह पूर्व हम लोग ग्राम बेनीपुर से एक बाउन्ड्रीवाल के अन्दर खड़े चार ट्रैक्टरों की बैटरी चुराये थे, जिसे बेचकर हम लोगों को 11000/- रुपये प्राप्त हुये थे, जो हम दोनों ने बराबर-बराबर बाँट लिये थे। आज जो रुपये हम लोगों के पास मिले है वह उन्हीं बैटरी को बेचने से प्राप्त रुपयों में से बचे हुये हैं। आज हम लोग फिर से बैटरी चोरी करने के लिये ही निकले थे कि आप लोगों ने हमें पकड़ लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01- सुनील गुप्ता पुत्र त्रिलोकी शाव निवासी सारंगतलाब कुन्ती विहार कालोनी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, उम्र करीब 23 वर्ष।
02- भरत हरिजन पुत्र दरोगा निवासी सारंगचौराहा हरिओम नगर कालोनी थाना सारनाथ जनपद वाराणसी, उम्र करीब 21 वर्ष ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय बसन्ता कालेज के पास वरुणा पुल की तरफ रास्ता कच्चा बाबा सच्चा बाबा
मन्दिर से, दिनांक-13.11.2025 को समय करीब 04.55 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
01-03 अदद बैटरी
02-2400/- (दो हजार चार सौ रुपये) नगद
03- घटना में प्रयुक्त 01 अदद आटो (वाहन सं0- यूपी 65 जीटी 6794), 01 प्लास, 02 रिन्च व 01 पेचकस बरामद।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 0168/2019 धारा 411,414 भा०द०वि० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
2- मु0अ0सं0 0549/2025 धारा 303 (2) बी0एन0एस० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
3- मु0अ0सं0 0416/2025 धारा 305 (a) बी0एन0एस० थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष शिवानन्द सिसौदिया, उ0नि0 अनुज कुमार शुक्ला, उ0नि0 मीनू सिंह, उ0नि0 मुकेश पाल, हे0का0 दिनेश कुमार यादव, का0 अर्जुन, का० सुरेन्द्र यादव, का० पप्पु कुमार शाह, का० जयबिन्द कुमार थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- केशव चौधरी...वाराणसी
वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1 अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर के साथ अभियुक्त रतन मिश्रा उर्फ अमित मिश्रा गिरफ्तार
वाराणसी नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज नान्हूपुर मोहल्ला एवं चंद्रा रोड, सारनाथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
