वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1 अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर के साथ अभियुक्त रतन मिश्रा उर्फ अमित मिश्रा गिरफ्तार
वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1 अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर के साथ अभियुक्त रतन मिश्रा उर्फ अमित मिश्रा गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में "आपरेशन चक्रव्यूह” के तहत चेकिंग के दौरान थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 01 नफ़र अभियुक्त रतन मिश्रा उर्फ अमित मिश्रा पुत्र बृज किशोर मिश्रा निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी को 01 अदद नाजायज़ देशी पिस्टल के साथ आज दिनांक-13.11.2025 को समय करीब 11.37 बजे भट्ठी अण्डरपास के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लोहता पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0313/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
रतन मिश्रा उर्फ अमित मिश्रा पुत्र बृज किशोर मिश्रा निवासी दनियालपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी, उम्र करीब 32 वर्ष ।
गिरफ़्तारी का दिनांक, समय व स्थान- दिनांक 13.11.2025 को समय करीब 11.37 बजे, भट्ठी अण्डरपास के पास से।
बरामदगी का विवरण- 01 अदद नाजायज़ देशी पिस्टल 32 बोर बरामद ।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 0313/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लोहता कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक राज बहादुर मौर्य थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 योगेन्द्र कुमार यादव लोहता थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 ऋतुराज मिश्रा थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 देवब्रत तिवारी थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 सत्य प्रकाश सिंह थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी ।
6. का0 अजीत कुमार थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा 1 अदद अवैध देशी पिस्टल 32 बोर के साथ अभियुक्त रतन मिश्रा उर्फ अमित मिश्रा गिरफ्तार
वाराणसी नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने आज नान्हूपुर मोहल्ला एवं चंद्रा रोड, सारनाथ क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया
