•   Monday, 15 Sep, 2025
Wanted accused Anil Kumar Patel was arrested with one stolen motorcycle by Varanasi police station L

वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा चोरी की 1 अदद मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा चोरी की 1 अदद मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पटेल को गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 261/2025 धारा- 303(2),317 (2) बीएनएस थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी का सफल अनावरण करते हुए चुराई गयी 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ वांछित अभियुक्त अनिल कुमार पटेल उर्फ अजय पुत्र राजबिहारी पटेल निवासी ग्राम देवीपुर थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक 15.09.2025 को समय 02.30 बजे खेवसीपुर अण्डरपास थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लोहता पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पछताछ का विवरण-

अभियुक्त से बरामदशुदा मोटरसाइकिल के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताया कि मैंने यह मोटरसाइकिल दिनांक 12.09.2025 को कोरौती देशी शराब के ठेके से चुराया था, जिसे बेचने कि के लिये लेकर जा रहा था कि पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया।

घटना का विवरण-

दिनांक 14.09.2025 को वादी मुकदमा ने अज्ञात चोर द्वारा उनकी मोटरसाइकिल हीरो एच०एफ० डीलक्स वाहन संख्या UP 65 DM 1642 चुरा लेने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना लोहता पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ.नि. पवन कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

अनिल कुमार पटेल उर्फ अजय पुत्र राजबिहारी पटेल निवासी ग्राम देवीपुर थाना जंसा कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-

खेवसीपुर अण्डरपास थाना लोहता वाराणसी से, दिनांक 15.09.2025 को समय 02.30 बजे

बरामदगी का विवरण-

01 अदद मोटरसाइकिल हीरो एच०एफ० डीलक्स वाहन संख्या UP 65 DM 1642 |

आपराधिक इतिहास-

मु0अ0सं0 261/2025 धारा-303 (2), 317 (2) बीएनएस थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थानाध्यक्ष निकिता सिंह, उ0नि0 पवन कुमार, उ०नि० शिवाकांत सिंह, उ0नि0 मो० आरिफ खाँन व हे0का0

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)