दरियाबाद ने जीता अटाला नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सागर बच्चा' मैन ऑफ द मैच


Varanasi ki aawaz
दरियाबाद ने जीता अटाला नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल सागर बच्चा' मैन ऑफ द मैच
प्रयागराज:- अटाला क्षेत्र स्थित बाग वाली मस्जिद के पास 15 अप्रैल से नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया, जिसमें 16 टीमों ने भाग लिया।
शनिवार, 3 मई की रात 10 बजे टूर्नामेंट का फाइनल दरियाबाद और मीरपुर की टीमों के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में दरियाबाद ने मीरपुर को हराकर खिताब जीता।
दरियाबाद की जीत में सागर यादव उर्फ बच्चा ने शानदार प्रदर्शन किया और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने, जबकि मजेकर ‘मैन ऑफ द सीरीज’ घोषित किए गए।
फाइनल मुकाबले में अटाला चौकी इंचार्ज सुरेंद्र यादव और कांस्टेबल मनीष यादव भी मौजूद रहे। आयोजकों ने दोनों पुलिसकर्मियों को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।
