•   Tuesday, 19 Aug, 2025
Deputy Commissioner of Police Gomti Zone organized a crime review meeting at the Police Office Babat

पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा पुलिस कार्यालय बाबातपुर में अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन तथा गोमती ज़ोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं प्रभारी निरीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस कार्यालय बाबतपुर में गोमती ज़ोन अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित

पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन द्वारा पुलिस कार्यालय बाबातपुर में अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन तथा गोमती ज़ोन के समस्त सहायक पुलिस आयुक्त एवं प्रभारी निरीक्षकों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई

गोष्ठी में इस माह की आईजीआरएस रैंकिंग, लंबित विवेचनाओं, तथा हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी और महिला संबंधी अपराधों (विशेष रूप से पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत) की विस्तृत समीक्षा की गई।

समीक्षा के प्रमुख बिंदु एवं निर्देश:

• आईजीआरएस रैंकिंग, विवेचनाओं का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, तथा हत्या, लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी एवं महिला संबंधी अपराधों की विस्तृत समीक्षा की गई।

• प्राप्त प्रार्थना पत्रों का भौतिक सत्यापन कर समयबद्ध निस्तारण किया जाए एवं जांच आख्या की एक प्रति आवेदक को उपलब्ध कराई जाए।

• महिला अपराधों एवं पॉक्सो अधिनियम के अंतर्गत दर्ज मामलों को वरीयता के आधार पर निस्तारित किया जाए।

• लूट, चोरी, नकबजनी से जुड़े पेशेवर अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एवं गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई सुनिश्चित की जाए तथा जेल से छूटे अपराधियों की निगरानी बढ़ाई जाए।

• विशेष अभियानों की प्रगति, संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, और पुलिस उपस्थिति की समीक्षा की गई। शासन के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।

SHO को निर्देश:

• थाना प्रबंधन कौशल विकसित करें। फोर्स की टास्किंग एवं मॉनिटरिंग प्रभावी ढंग से करें।

• बीट सिपाही, विवेचक, थाना कार्यालय, पैरोकार, एवं चौकीदारों की अलग-अलग साप्ताहिक बैठकें अनिवार्य रूप से आयोजित की जाएं।

• थाने पर आए व्यक्ति को अनावश्यक रूप से घंटों इंतजार न करना पड़े। यदि कार्य संभव है तो तत्काल किया जाए, अन्यथा स्पष्टीकरण देकर सम्मानपूर्वक वापस भेजा जाए।

विशेष कार्रवाई हेतु निर्देश:

• हाईवे की चौकियों पर मादक पदार्थ, शराब एवं पशु तस्करी जैसे अपराध न पकड़ने वाले चौकी प्रभारियों को हटाकर उनके स्थान पर नवीन व उत्तरदायी अधिकारियों को तैनात किया जाएगा।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

गोमती ज़ोन, कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्विनी जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)