•   Tuesday, 23 Sep, 2025
Drunken car riders went on a rampage in the Bhelupur Ravindrapuri area of ​​Varanasi police station injuring several passersby and thrashing them by an angry mob

वाराणसी थाना भेलूपुर रविन्द्रपुरी इलाके में शराब के नशे में धुत कार सवारों ने मचाया तांडव, कई राहगीर घायल, गुस्साई भीड़ ने की पिटाई

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर रविन्द्रपुरी इलाके में शराब के नशे में धुत कार सवारों ने मचाया तांडव, कई राहगीर घायल, गुस्साई भीड़ ने की पिटाई

वाराणसी:-भेलूपुर थाना क्षेत्र के रवींद्रपुरी इलाके में सोमवार शाम को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शराब के नशे में धुत एक बेकाबू वेन्यू कार ने सड़क पर चल रहे आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को रौंद डाला। हादसे के बाद कार एक दुकान से जा टकराई। सौभाग्यवश, उस समय दुकान खाली थी, जिससे एक बड़े हादसे की आशंका टल गई।

कार में सवार चार युवकों में से दो को मौके पर ही भीड़ ने पकड़ लिया और जमकर पीट दिया। गुस्साई भीड़ ने कार में तोड़फोड़ भी की और आग लगाने की कोशिश की, लेकिन समय पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए आगजनी की घटना को टाल दिया।

पुलिस जांच में सामने आया कि ये युवक अस्सी घाट स्थित एक होटल में शराब पार्टी कर रहे थे। करीब 20–25 लोगों की इस पार्टी के बाद, कार सवार युवक नगवा से ट्रॉमा सेंटर की ओर जा रहे थे। रास्ते में ट्रॉमा सेंटर के पास इनकी कार ने पहले एक महिला को टक्कर मारी, जिसके बाद घबराए युवक तेजी से गाड़ी भगाते हुए लंका होते हुए रवींद्रपुरी की ओर भागने लगे।

तेज रफ्तार और नशे की हालत में चालक ने रवींद्रपुरी क्षेत्र में एक के बाद एक कई राहगीरों को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने पीछा कर कार को रविंद्रपुरी पुलिया के पास घेर लिया, जहां गाड़ी एक मोटर गैराज के सामने जाकर रुक गई।

पुलिस ने बताया कि कार चला रहा युवक प्रिंस वर्मा (उम्र 18 वर्ष, निवासी सामनेघाट) था। उसके साथ कार में अविनाश राय (18 वर्ष, पिरो, बिहार), अंशु सिंह (सामनेघाट), अंकुश सिंह (16 वर्ष) और कृष यादव (16 वर्ष, संकट मोचन) सवार थे।

भेलूपुर थाना प्रभारी सुधीर त्रिपाठी ने बताया कि सभी आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है। घायलों की पहचान कर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है

रिपोर्ट- पवन चौबे..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)