•   Saturday, 27 Dec, 2025
Five juvenile delinquents who were stealing from inside a house were arrested by the Sigra police st

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा घर के अन्दर से चोरी करने वाले 5 बाल अपचारियों को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा घर के अन्दर से चोरी करने वाले 5 बाल अपचारियों को मय चोरी के माल सहित गिरफ्तार किया गया

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस द्वारा मु0अ0सं0- 0493/2025 धारा- 305ए, 324(4) बीएनएस बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित बाल अपचारीगण 1. 01 बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष, 2.01 बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष, 3. 01 बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष, 4.01 बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष, 5.01 बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष को वसुन्धरा नगर कालोनी में स्थित रेलवे के खाली जर्जर क्वार्टर सिगरा वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः अवगत कराना है कि आवेदिका द्वारा इस आशय की लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके आवास में चोरी हुई है। चोरों ने सभी अलमारियां, बक्से आदि तोड़ दिए है और कम्पनी का रखा माल भी चोरी कर लिये हैं। जिसके सम्बन्ध में मु0अ0सं0-0493/2025 धारा 305ए, 324(4) बीएनएस बढोत्तरी धारा-317(2) बीएनएस थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी पर अभियोग पंजीकृत है। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ अभियुक्तः- गिरफ्तारशुदा उपरोक्त बाल अपचारीगण से पूछताछ किया गया तो सामूहिक व अलग-अलग बता रहे हैं कि हम पांचों लोगों ने यह सामान शिवनगर में पार्क के पास कोने वाले बन्द पडे मकान से दो दिन से तार व टोटी निकालकर इकट्ठा किये हैं और कल बचा हुआ सामान निकालना था इसलिए यहां पर हैं भोर में जाकर घर में घुस जाते व बचा हुआ सामान भी निकाल लेते तब जाकर एक साथ इसको बेचकर पैसा आपस में बांट लेते कि आप लोगों ने पकड़ लिया।

गिरफ्तार बाल अपचारीगण का नाम पता व उम्र-

1.01 बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष ।

2.01 बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष।

3.01 बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष ।

4.01 बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष।

5.01 बाल अपचारी उम्र करीब 15 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 26/12/2025 को, वसुन्धरा नगर कालोनी में रेलवे के खाली जर्जर क्वार्टर सिगरा वाराणसी।

बरामदगी का विवरण-

1. धातु की टोटी व पाइप के टुकडे वजन 4.700 कि0ग्रा०।

2. बिजली के तार को पिघलाकर प्राप्त ताबां वजन 1.370 कि0ग्रा० ।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 पंकज पाण्डेय चौकी प्रभारी नगर निगम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. उ0नि0 मनोज चौहान थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. उ0नि0 सुधीर कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. हे0का0 संजय चौधरी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।

6. हे0का0 विनोद कुमार यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का0 पंकज यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)