चन्दौली मुगलसराय में हौसला बुलंद अपराधियों ने पापुलर मेडिकल स्टोर के संचालक रोहिताश पाल उर्फ रोमी को मारी गोली क्षेत्रीय जनता दहशत की साए मे
पापुलर मेडिकल स्टोर के संचालक रोहिताश पाल उर्फ रोमी को बदमाशों ने मारी गोली, हालत नाजुक ट्रॉमा सेंटर रेफर
बताया जा रहा है मुगलसराय इलाके में कुछ अज्ञात बदमाशों ने पापुलर मेडिकल स्टोर के संचालक 45 वर्षीय रोहिताश पाल उर्फ रोमी को गोली मार दी। घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे की आसपास की कही जा रही है
चंदौली जिले के मुगलसराय में मंगलवार रात एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया, जब अज्ञात बदमाशों ने पापुलर मेडिकल स्टोर के संचालक 45 वर्षीय रोहिताश पाल उर्फ रोमी को गोली मार दी। घटना मंगलवार की रात करीब 10 बजे के आसपास तब घटी, जब रोहिताश पाल जीटी रोड स्थित अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से घर जाने की तैयारी कर रहे थे। इसी दौरान एक युवक पीछे से आया और नजदीक से उन्हें गोली मारकर धर्मशाला गली की ओर पैदल फरार हो गया।
गोली मारे जाने के काफी देर बाद जांच करने पहुंची मुगलसराय पुलिस गोली चलने की आवाज सुनते ही आस-पास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय व्यापारी और आसपास मौजूद लोगों ने गंभीर रूप से घायल रोहिताश को तुरंत निजी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताते हुए बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया।
रोहिताश पाल स्टेशन गेट नंबर 2 के सामने ‘पापुलर मेडिकल स्टोर’ संचालित करते हैं और शहर के बड़े दवा कारोबारियों व राजनैतिक लोगों में उनकी अच्छी पहचान रखते है।
उनकी प्रतिष्ठा और लोकप्रियता को देखते हुए इस वारदात ने व्यापारियों में भी दहशत पैदा कर दी है। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दुकान के बाहर मौजूद सीसीटीवी कैमरों, फोरेंसिक टीम और संभावित मार्गों की गहन जांच की। प्रारंभिक जांच में पुलिस को एक युवक की संलिप्तता की पुष्टि हुई है, जिसकी तलाश में कई टीमें सक्रिय कर दी गई हैं।
गोली मारे जाने के बाद मौके पर मौजूद भीड़ इस संबंध में सीओ कृष्ण मुरारी शर्मा ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है और उसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस आसपास के इलाकों में कांबिंग कर रही है
इस घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त है और उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है। वारदात ने नगर में भय का माहौल बना दिया है, जबकि पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
वही सैयदराजा विधायक मनोज सिंह डब्लू ने कहा कि जब से एसपी के रूप में आदित्य लंगहे ने चार्ज लिया है तब से अपराध का ग्राफ काफी बढ़ गया है।
दूसरी तरफ मुगलसराय विधायक रमेश जायसवाल का कहना है अपराधी कोई भी हो उसकी गिरफ्तारी पुलिस निश्चित करें.. विधायक ने यह भी कहा व्यपारियो की सुरक्षा को लेकर वह मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से भी बात करेगें।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
चन्दौली मुगलसराय में हौसला बुलंद अपराधियों ने पापुलर मेडिकल स्टोर के संचालक रोहिताश पाल उर्फ रोमी को मारी गोली क्षेत्रीय जनता दहशत की साए मे
