महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डॉ. भगवान दास केन्द्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में मैं महान तो मेरा भारत महान नागरिक कर्तव्य एवं नैतिकता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ
वाराणसी, 17 नवम्बर— महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डॉ. भगवान दास केन्द्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में “मैं महान तो मेरा भारत महान : नागरिक कर्तव्य एवं नैतिकता” विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रो. आनन्द कुमार त्यागी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में अहमदाबाद के वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनीतिक विश्लेषक सुधीर शांतिलाल रावल उपस्थित रहे।
कुलपति प्रो. त्यागी ने अपने संबोधन में कहा कि यदि व्यक्ति स्वयं को श्रेष्ठ बनाने का प्रयास करे तो राष्ट्र स्वतः महान बन जाता है। उन्होंने भारतीय संस्कृति, चरित्र और कर्तव्य-बोध को देश की मूल शक्ति बताते हुए युवाओं से राष्ट्र प्रथम की भावना अपनाने का आह्वान किया। उनके निर्देश पर विश्वविद्यालय में झारखंड स्थापना दिवस भी मनाया गया तथा प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता रावल जी ने नागरिक कर्तव्यों और नैतिक मूल्यों के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि “मैं महान तो मेरा भारत महान” केवल एक नारा नहीं, बल्कि व्यक्तित्व और चरित्र निर्माण का सिद्धांत है। उन्होंने कहा कि अधिकारों के साथ कर्तव्यों का पालन ही राष्ट्रनिर्माण की नींव है।
महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद के उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि परिवर्तन की शुरुआत व्यक्ति से होती है।
रावल ने कहा कि विश्व के बड़े संघर्ष अक्सर धर्म आधारित असमानताओं से उपजे हैं और आज उनकी समाप्ति के लिए नई पीढ़ी की नई सोच आवश्यक है। उन्होंने आनंदीबेन पटेल के सामाजिक अभियानों की भी सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन प्रभाकर जी ने किया और आभार व्यक्त करते हुए राजेश कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि एवं कुलपति को धन्यवाद किया।
पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथि के हाथों पुरस्कार प्रदान किए गए। अंत में कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गान के साथ हुआ।
प्रतिबंधित कफ सिरप प्रकरण को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एक्शन के मूड में किया गठन एसआईटी टीम का गठन
महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डॉ. भगवान दास केन्द्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में मैं महान तो मेरा भारत महान नागरिक कर्तव्य एवं नैतिकता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ
