प्रतिबंधित कफ सिरप प्रकरण को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एक्शन के मूड में किया गठन एसआईटी टीम का गठन
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा कोतवाली थाना क्षेत्रान्तर्गत प्रतिबन्धित कफ सिरफ प्रकरण में नेक्सस का पर्दाफाश एवं आपराधिक कृत्य में अन्य अभियुक्तों की जानकारी करने के लिए विशेष जाँच दल (एस.आई.टी.) का किया गया गठन ।
जुनाब अली, औषधि निरीक्षक, जनपद वाराणसी द्वारा मेसर्स शैली ट्रेडर्स, प्लॉट नं०-187/188. दुपूदाना, इण्डस्ट्रीयल एरिया, हटिया, राँची, झारखण्ड-734003 के प्रोपराइटर भोला प्रसाद पुत्र रामदयाल प्रसाद निवासी सिल्वर स्प्रिंगस फ्लैट, 1-सी-आर-के. मिशन रोड, तुपुदाना हटिया, राँची 834003 एवं फर्म के कम्पीटेंट परसन शुभम जायसवाल पुत्र भोला प्रसाद निवासी ए-9/24-जे कायस्थ, टोला, प्रहलाद घाट वाराणसी 221001 व अन्य जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा कोडीनयुक्त कफ सिरप की भारी मात्रा जनपद वाराणसी स्थित 26 फर्मों को विधि विरूद्ध तरीके से गैर चिकित्सीय, नशे के रूप में प्रयोगार्थ विक्रय किये जाने के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु०अ०सं०-0235/2025 धारा-26 (d) स्वापक औषधि और मनःप्रभावी प्रदार्थ अधिनियम 1985 के तहत पंजीकृत हुआ है।
प्रकरण की नेक्सस का पर्दाफाश एवं आपराधिक कृत्य में अन्य अभियुक्तों की जानकारी करने के लिए विशेष जाँच दल (एस.आई.टी.) का गठन निम्नानुसार किया गया है:-
(1)- अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी -अध्यक्ष
(II)- सहायक पुलिस आयुक्त, कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी -सदस्य
III)- प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली, कमिश्नरेट वाराणसी - विवेचक
पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी को निर्देशित किया गया है कि अपने निकट पर्यवेक्षण में उपरोक्त गठित विशेष जांच दल से अभियोग की गहनतापूर्वक जाँच कराते हुए प्रगति की साप्ताहिक समीक्षा कर समय-समय पर अवगत कराना सुनिश्चित करें।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
प्रतिबंधित कफ सिरप प्रकरण को लेकर पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एक्शन के मूड में किया गठन एसआईटी टीम का गठन
महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डॉ. भगवान दास केन्द्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में मैं महान तो मेरा भारत महान नागरिक कर्तव्य एवं नैतिकता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ
