•   Monday, 13 Oct, 2025
In Varanasi's Bhelupur Shriram Nagar Colony Mahmoorganj outpost in charge Nitesh Jaiswal promptly busted a sex racket at Hotel Heaven In; police

वाराणसी थाना भेलूपुर श्रीराम नगर कॉलोनी में महमूरगंज चौकी प्रभारी नीतेश जायसवाल ततपरता से होटल हैवेन-इन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने छ आरोपियों को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर श्रीराम नगर कॉलोनी में होटल हैवेन-इन में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, पुलिस ने छह आरोपियों को किया गिरफ्तार


भेलूपुर थाना क्षेत्र के महमूरगंज इलाके स्थित होटल हैवेन-इन में रविवार की रात पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। पुलिस को होटल में देह व्यापार की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के निर्देशन में इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी के नेतृत्व में छापेमारी की गई।

पुलिस टीम ने होटल के पहले तल पर बने कमरों से दो युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा, जबकि एक ग्राहक को भी वहीं से गिरफ्तार किया गया। भागने की कोशिश कर रहे होटल संचालक को भी पुलिस ने मौके पर दबोच लिया।


छापेमारी के बाद पुलिस ने दो युवतियों और चार पुरुषों को हिरासत में लेकर थाना भेलूपुर लाया, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। चौकी प्रभारी की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

एसीपी गौरव कुमार ने बताया कि बीते कुछ दिनों से श्रीराम नगर कॉलोनी क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना मिल रही थी। उसी के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। जांच में सामने आया है कि होटल के नाम पर चल रहे इस सेक्स रैकेट में युवतियों की ऑनलाइन बुकिंग की जाती थी। ग्राहकों को होटल के रूम उपलब्ध कराए जाते थे और युवतियों की सप्लाई वहीं होती थी।

पुलिस की पूछताछ में यह भी सामने आया कि इस नेटवर्क में कुछ शिक्षण संस्थानों से जुड़े युवक भी ग्राहक के तौर पर शामिल थे। कुछ दिन पहले एक ग्राहक से विवाद के बाद पुलिस को गेस्ट हाउस की गतिविधियों पर संदेह हुआ था, जिसके बाद निगरानी बढ़ाई गई थी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)