•   Sunday, 12 Oct, 2025
The new outpost in charge Prashant Shivhare who ruled the hearts of the Chaukaghat outpost of Varanasi Jaitpura police station area was strongly welcomed and the emotional farewell ceremony of Shivam Mishra a fast paced friendly and hardwork post in charge.

वाराणसी जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट चौकी लोगों के दिलों पर राज करने वाले नवागत चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे का जोरदार स्वागत हुआ व तेज़-तर्रार, मिलनसार एवं कर्मठ चौकी प्रभारी शिवम मिश्रा का आज भावपूर्ण विदाई समारोह

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी जैतपुरा थाना क्षेत्र के चौकाघाट चौकी के तेज़-तर्रार, मिलनसार एवं कर्मठ चौकी प्रभारी शिवम मिश्रा का आज भावपूर्ण विदाई समारोह व लोगों के दिलों पर राज करने वाले नवागत चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे का जोरदार स्वागत हुआ

वाराणसी थाना जैतपुरा प्रभारी बृजेश मिश्रा ने चौकी की पूरी टीम ने उन्हें आगे के उज्ज्वल भविष्य के लिए ढेरों शुभकामनाएँ दीं।

साथ ही नवागत चौकी प्रभारी प्रशांत जी को चौकाघाट चौकी का दायित्व संभालने पर हार्दिक बधाई एवं मंगलकामनाएँ दिया।

वही चौकी प्रभारी शिवम मिश्रा की विदाई समारोह में लोगों की आँखे नम हो गई..तो शिवम मिश्रा ने अपनी ऊर्जावान शब्दों से लोगों को गले लगाकर अगली चौकी की रुखसती की इजाजत मांगी व कहा कि विभागीय कार्यकाल में तबादले होते रहतें हम जहा भी रहेंगे आम जनता व राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेगें।

वही नवागत चौकी प्रभारी प्रशांत शिवहरे ने जिस प्रकार कार्यभार संभालने के बाद आम जनता का व विभाग कर वरिष्ठ अधिकारियों का प्यार मिल रहा वादा नही विश्वास दिलाता हूं उनके विश्वास पर हमेशा कायम रखूंगा। 

वही नवागत चौकी प्रभारी पुराना पुल सत्यदेव गुप्ता का स्वागत जैतपुरा थाना प्रभारी वृजेश मिश्रा ने किया व कहा कि सत्यदेव गुप्ता किसी परिचय के मोहताज नही इनकी कार्यशैली जनता के बीच हमेशा प्रशंसनीय रही है व आगे रहेगी इस बात की काफी उम्मीद करता हूं।

वही नगर निगम चौकी प्रभारी रोहित तिवारी की विदाई में चौकी से जुड़े सभी उपनिरीक्षकों ने कहा कि हमें आपसे बहुत कुछ सीखने को मिला आपका हम सभी के बीच इसी प्रकार से बनी रहे.हमेशा अच्छे कार्यशैली के लिए जनता में चर्चित रहें हैं.

आप तीनों प्रभारियों के कार्यकाल में पुलिस और जनता के बीच समन्वय और विश्वास यूँ ही बना रहे।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)