बाराबंकी थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वेयरहाउस चोरी की घटना में वांछित पन्द्रह हजार रुपये के इनामिया चोर को किया गया गिरफ्तार


बाराबंकी थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में वेयरहाउस चोरी की घटना में वांछित पन्द्रह हजार रुपये के इनामिया चोर को किया गया गिरफ्तार
जनपद बाराबंकी में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 21/22.01.2025 की रात्रि स्वाट/सर्विलांस व प्रभारी निरीक्षक देवा मय हमराह पुलिस बल के साथ तलाश वांछित/चेकिंग की जा रही थी कि थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत किसान पथ सर्विस लेन पर गढ़ी मोड़ के पास वांछित इनामियां अपराधी के होने की सूचना प्राप्त हुई,
पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचने पर गिरफ्तारी से बचने के लिए बदमाश द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने लगा।
पुलिस टीम द्वारा की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया घायल/गिरफ्तार अभियुक्त लवकुश उर्फ मिथुन पुत्र रामविलास रावत निवासी शेखपुर अलीपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।
गिरफ्तार बदमाश के कब्जे से 01 अदद तमंचा .315 बोर, 01 अदद जिंदा व 01 अदद खोखा कारतूस तमंचे में फंसा हुआ बरामद किया गया।
अभियुक्त लवकुश थाना देवा क्षेत्रान्तर्गत वेयरहाउस में हुई चोरी की घटना के सम्बन्ध में पंजीकृत मु0अ0सं0 10/2025 धारा 305(A)/331(4) बीएनएस में वांछित 15000/- रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त है तथा थाना फतेहपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।
पुलिस द्वारा दिनांक-16.01.2025 को वेयरहाउस चोरी की घटना से सम्बन्धित 09 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के जेल भेजा जा चुका है। पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घायल/गिरफ्तार अभियुक्त-
लवकुश उर्फ मिथुन पुत्र रामविलास रावत निवासी शेखपुर अलीपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
बरामदगी-
1. 01 अदद तमंचा .315 बोर
2. 01 अदद जिंदा कारतूस
3. 01 अदद खोखा कारतूस
आपराधिक इतिहास-
लवकुश उर्फ मिथुन पुत्र रामविलाश रावत निवासी शेखपुर अलीपुर थाना फतेहपुर जनपद बाराबंकी
1. मु0अ0सं0 746/20 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. मु0अ0सं0 1104/20 धारा 379/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
3. मु0अ0सं0 1105/20 धारा 356/411 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
4. मु0अ0सं0 1108/20 धारा 41/411/413 भादवि0 थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
5. मु0अ0सं0 1109/20 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
6. मु0अ0सं0 413/21 धारा 3(1) यूपी गैंगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
रिपोर्ट- अजय तिवारी..बाराबंकी
काला कानून वापस लेने एंव टेट की अनिवार्यता खत्म करने हेतु अमेठी प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन

अमेठी पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस होने के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के बैनर तले जनपद अमेठी के 31मार्च 2025 को सेवानिवृत 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती अमेठी में बड़े उत्साह के साथ मनायी गयी
