•   Friday, 26 Dec, 2025
In view of smooth traffic management the Police Commissioner of Commissionerate Varanasi visited the city area and conducted on site insp encroachment road safety and issued strict instructions against Chinese thread.

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण, अतिक्रमण, सड़क सुरक्षा एवं चाइनीज मांझे के विरुद्ध कड़े निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत शहर क्षेत्र का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण, अतिक्रमण, सड़क सुरक्षा एवं चाइनीज मांझे के विरुद्ध कड़े निर्देश

चाइनीय मांझा के विरूद्ध कार्यवाही

पुलिस आयुक्त द्वारा स्वयं रोहनियां व मण्डुवाडीह में दुकानों पर चाइनीज मांझा की चेकिंग की गयी व सभी थानाध्यक्षों को चाइनीज मांझा बेचने वालों के विरूद्ध कार्वाही के निर्देश दिया गया। 

अभियान के दौरान निम्न कार्यवाही हुई।

 क्र0सं0 थाना अभियोग गिरफ्तारी बरामदगी

1. लक्सा 01 01 15 कि0ग्रा0

2. चेतगंज 01 01 10 कि0ग्रा0

3. जैतपुरा 01 02 115 कि0ग्रा0

4. रोहनियां 01 01 50 कि0ग्रा0

5. मण्डुवाडीह 01 01 12 कि0ग्रा0

                 योगः 05 06 202 कि0ग्रा0

आज चलाये गये चाइनीज मांझे के विरूद्ध अभियान में  06 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 202 कि0ग्रा0 चाइनीज माझा बरामद किया गया ।

अतिक्रमण के विरूद्ध कार्यवाही-

सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन आवश्यक पुलिस बल के साथ अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाकर अतिक्रमण हटवाना सुनिश्चित करें।

सड़क एवं फुटपाथ पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न होने देने के निर्देश दिए गए। निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर में सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा जेपी मेहता, फुलवरिया, मण्डुवाडीह, ककरमत्ता, भिखारीपुर तिराहा, अखरी बाईपास, मोहनसराय, चांदपुर एवं बौलिया तिराहा आदि क्षेत्रों में यातायात की व्यवहारिक स्थिति, अतिक्रमण, एवं सड़क सुरक्षा का गहन अवलोकन किया गया।

हाईवे एवं सर्विस लेन के किनारों पर किसी भी वाहन को पार्क न होने देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। संबंधित अधिकारी लगातार भ्रमणशील रहकर यातायात व्यवस्था की निगरानी करेंगे।

हाईवे किनारे खड़े वाहनों से यदि कोई दुर्घटना घटित होती है, तो संबंधित थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

कोहरे अथवा धुंध के कारण कम दृश्यता की स्थिति में हाईवे से गुजरने वाले वाहनों को ओवर-स्पीडिंग न करने देने के सख्त निर्देश दिए गए।

वाहनों में रिफ्लेक्टर का अधिक से अधिक प्रयोग सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए, ताकि कम दृश्यता की स्थिति में दुर्घटनाओं की संभावना को न्यूनतम किया जा सके।

हाईवे पर गश्त कर रहे पुलिस कर्मियों को स्वयं रिफ्लेक्टर धारण करने एवं गश्ती वाहनों में रिफ्लेक्टर का समुचित प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

आज दिनांक 23.12.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा शहर में सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अतिक्रमण, सड़क सुरक्षा तथा चाइनीज मांझे के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को लेकर कड़े निर्देश दिए गए। 

पुलिस आयुक्त द्वारा रोहनिया एवं मण्डुवाडीह क्षेत्र में स्वयं दुकानों पर चाइनीज मांझे की सघन चेकिंग कराई गई तथा सभी थानाध्यक्षों को इसके विक्रय में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। अभियान के दौरान 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लगभग 202 किलोग्राम चाइनीज मांझा बरामद किया गया। 

अतिक्रमण के विरुद्ध सभी थाना एवं चौकी प्रभारियों को प्रतिदिन अभियान चलाकर सड़क एवं फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। 

निरीक्षण के दौरान जे.पी. मेहता, फुलवरिया, मण्डुवाडीह, ककरमत्ता, भिखारीपुर तिराहा, अखरी बाईपास, मोहनसराय, चांदपुर एवं बौलिया तिराहा सहित प्रमुख मार्गों पर यातायात की व्यवहारिक स्थिति एवं सड़क सुरक्षा व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया गया। 

हाईवे व सर्विस लेन पर अवैध पार्किंग रोकने, कोहरे में ओवरस्पीडिंग पर नियंत्रण, रिफ्लेक्टर के व्यापक प्रयोग तथा दुर्घटना की स्थिति में जिम्मेदारी तय करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए। 

इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा सहित संबंधित सहायक पुलिस उपायुक्त, थाना प्रभारी व अन्य पुलिस बल मौजूद रहे ।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)