पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आगमन/भ्रमण व अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई, बाद ब्रीफिंग हुआ ग्रैंड रिहर्सल
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आगमन/भ्रमण व अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई, बाद ब्रीफिंग हुआ ग्रैंड रिहर्सल
"वीवीआईपी के सुरक्षा प्रोटोकॉल का पूर्ण सतर्कता एवं शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए । सभी अधिकारी/कर्मचारीगण ड्यूटी के दौरान अपने ड्यूटी कार्ड एवं आई-कार्ड अनिवार्य रूप से धारण करें" – पुलिस आयुक्त ।
पुलिस आयुक्त द्वारा मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार के आगमन/भ्रमण व अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग कर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन एवं प्रोटोकॉल अनुपालन से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश प्रदान किए गए ।
वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय स्वरूप में लागू किया गया है, जिसमें आंतरिक, मध्य एवं बाह्य सुरक्षा घेरा शामिल है। प्रत्येक स्तर पर नियुक्त पुलिस बल को सतर्कता एवं समन्वय के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए गए हैं।
वीवीआईपी के मूवमेन्ट के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत लागू रहेगा रूट डायवर्जन प्लान ।
वीवीआईपी कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथियों हेतु की गई है अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था, किसी भी स्थिति में वीवीआईपी मार्ग पर कोई भी वाहन खड़ा नहीं किया जाएगा ।
वीवीआईपी अवस्थान, कार्यक्रम स्थल एवं मार्ग है "नो फ्लाई जोन", ड्रोन सहित उड़ने वाली समस्त वस्तुओं का प्रयोग पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा ।
वीवीआईपी कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण का उचित प्रबन्धन हो, अधिकारीगण अपने साथ लाउड हेलर/ पीए सिस्टम अवश्य रखें ।
कार्यक्रम स्थल पर प्रॉपर चेकिंग-फ्रिस्किंग के बाद ही दिया जाये प्रवेश, वीवीआईपी मार्ग पर भी होगी सघन चेकिंग-फ्रिस्किंग ।
कार्यक्रम स्थल के आसपास के क्षेत्रों व वीवीआईपी मार्ग पर रहेगी रूफ टॉप ड्यूटी, कन्ट्रोल रूम से सीसीटीवी/ड्रोन कैमरों के माध्यम से की जा रही सतत निगरानी ।
अधिकारी/कर्मचारीगण अपने साथ पर्याप्त संख्या में रखें रस्से, कार्यक्रम स्थल व मार्ग में भीड़ नियंत्रण के लिए करें रस्सों का प्रयोग ।
सभी पुलिस कर्मी अच्छे टर्न-आउट में निर्धारित समय से ड्यूटी प्वाइंट पर हो उपस्थित, साथी पुलिस कर्मी की करें पहचान, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का न करें प्रयोग ।
प्रभारी राजपत्रित अधिकारी ड्यूटी पर लगे पुलिस कर्मियों को ड्यूटी प्वाइंट पर ब्रीफ करें विस्तृत जानकारी, ताकि पूरी सक्षमता के साथ हो ड्यूटी ।
आम जनमानस के साथ विनम्र एवं शालीनता के साथ व्यवहार करें । महिलाओं की चेकिंग फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ही किया जाए ।
ब्रीफिंग के उपरान्त आयोजित ग्रैंड रिहर्सल में सभी अधिकारी एवं कर्मचारीगण ने अपने-अपने निर्धारित ड्यूटी प्वाइंट्स पर पहुंचकर सुरक्षा प्रबंधों का अभ्यास किया । रिहर्सल के दौरान प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारीगण को उनके दायित्वों की विस्तृत जानकारी दी गई तथा यह स्पष्ट किया गया कि ड्यूटी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं करना है ।
आज दिनांक 06.11.2025 को मा0 प्रधानमंत्री, भारत सरकार के आगमन, भ्रमण एवं अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल की ब्रीफिंग की गई तथा तत्पश्चात ग्रैंड रिहर्सल आयोजित हुआ।
पुलिस आयुक्त महोदय ने वीवीआईपी सुरक्षा प्रोटोकॉल के शत-प्रतिशत अनुपालन, सतर्कता एवं समन्वय के साथ ड्यूटी करने के निर्देश दिए। सुरक्षा व्यवस्था को त्रिस्तरीय स्वरूप में लागू किया गया है, जिसमें आंतरिक, मध्य एवं बाह्य सुरक्षा घेरा सम्मिलित है।
यातायात की सुगमता हेतु रूट डायवर्जन एवं अतिथियों के लिए अस्थाई पार्किंग की व्यवस्था की गई है । वीवीआईपी मार्ग पर कोई भी वाहन खड़ा न होने दिया जाये ।
सम्पूर्ण क्षेत्र “नो फ्लाई जोन” घोषित किया गया है। कार्यक्रम स्थल पर चेकिंग-फ्रिस्किंग, भीड़ नियंत्रण, रूफ टॉप ड्यूटी एवं सीसीटीवी/ड्रोन निगरानी की व्यवस्था की गई। सभी कर्मियों को उचित टर्न-आउट, पहचान पत्र, समय पालन एवं मोबाइल फोन से परहेज करने के निर्देश दिए गए।
महिलाओं की चेकिंग महिला पुलिस कर्मियों द्वारा ही की जाएगी। रिहर्सल के दौरान सभी अधिकारियों/कर्मचारियों ने अपने ड्यूटी प्वाइंट्स पर पहुंचकर अभ्यास किया तथा ड्यूटी के दौरान क्या करना है और क्या नहीं, इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त की ।
इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक, सुरक्षा तरूण गाबा, अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह सहित कमिश्नरेट वाराणसी, वाह्य जनपदों, पीएसी व अर्धसैनिक बलों से आये हुए समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चोलापुर पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने के मामले में वांछित 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
