वाराणसी थाना मण्डुआडीह पुलिस टीम द्वारा 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये के साथ 3 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना मण्डुआडीह पुलिस टीम द्वारा 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये के साथ 3 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त बरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व मे "आपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर दिनांक-09.10.2025 को थाना मण्डुआडीह पुलिस टीम द्वारा 03 नफर अभियुक्त 1-संदीप कुमार पुत्र सुखारी यादव निवासी ग्राम तिलोखर थाना-चुटिया जनपद रोहतास बिहार 2-मनीष कुमार पुत्र नागेवर राम निवासी तिलोखर थाना चुटिया जनपद रोहतास बिहार 3-गुंजन यादव पुत्र स्व० भंगी यादव निवासी सरैया थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार को एक अदद टाटा ट्रक में लदी हुयी 135 पेटी विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब के साथ इंडस्ट्रियल स्टेट चांदपुर थाना मण्डुआडीह से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना मण्डुआडीह पुलिस द्वारा 281/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 319 (2)/318(4)/336(3)/338/340 (2) बीएनएस पंजीकृत करते हुए अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्तगण का विवरण-
1-संदीप कुमार पुत्र सुखारी यादव निवासी ग्राम तिलोखर थाना-चुटिया जनपद रोहतास बिहार उम्र करीब 25 वर्ष।
2-मनीष कुमार पुत्र नागेश्वर राम निवासी तिलोखर थाना चुटिया जनपद रोहतास बिहार उम्र करीब 25 वर्ष। 3-गुजन यादव पुत्र स्वा० भगी यादव निवासी सरैया थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार उम्र करीब 38 वर्ष।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद टाटा ट्रक में लदी हुयी 135 पेटी विभिन्न ब्रांड के अवैध अंग्रेजी शराब करीब (1687 लीटर) मूल्य करीब 10 लाख रुपये, 02 अदद मोबाईल फोन तथा जमातलाशी से प्राप्त 950/-रुपया नगद, 02 अदद नम्बर प्लेट व एक वर्क परमिट।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-
09.10.2025 समय 22.50 बजे इंडस्ट्रियल स्टेट यादपुर थाना मंडुवाडीह कमि० वाराणसी से।
आपराधिक इतिहास-
1-281/2025 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम व 319(2)/318 (4)/336(3)/338/340(2) बीएनएस थाना मण्डुआडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
उ0नि0 राज दर्पण तिवारी, उ०नि० सुरेन्द्र कुमार, उ०नि० देवेन्द्र कुमार दूबे, का० सूर्यभान सिंह, का०
अविनाश यादव थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुआडीह पुलिस टीम द्वारा 135 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख रुपये के साथ 3 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन का भ्रमण कर निर्माण कार्यों का किया गया निरीक्षण, दिये गये आवश्यक दिशा-निर्देश
