•   Saturday, 11 Oct, 2025
Varanasi Police Station Bhelupur Inspector Sudhir Tripathi arrested two accused with a stolen motorc recovered a motorcycle an illegal country made pistol and two live cartridges from their possession

वाराणसी थाना भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी ने चोरी की मोटरसाइकिल संग दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल,एक अवैध देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस किया बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर इंस्पेक्टर सुधीर त्रिपाठी ने चोरी की मोटरसाइकिल संग दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, उनके कब्जे से एक मोटरसाइकिल,एक अवैध देशी तमंचा व दो जिन्दा कारतूस किया बरामद 


जनपद में अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट गौरव बंशवाल व अपर पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में गठित प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी की पुलिस टीम द्वारा शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर जूना अखाड़ा कमच्छा रोड से दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक चोरी की मोटरसाइकिल, एक देसी तमंचा लोहे से निर्मित व दो जिंदा कारतूस बरामद किया।

गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों का नाम तुषार जायसवाल पुत्र रामनारायण जायसवाल निवासी हनुमान फाटक आदमपुर वाराणसी व हफीजुर्रहमान पुत्र अजीज निवासी ग्राम मन्नापुर पोस्ट साहूपुरी थाना मुगलसराय जनपद चंदौली बताया गया।

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी के अनुसार तुषार जायसवाल भेलूपुर में पांच, जैतपुरा व चेतगंज में एक एक तथा लंका में एक मुकदमे में वांछित हैं।

वहीं हफीजुर्रहमान चेतगंज में दो,चितईपुर में दो, सारनाथ व भेलूपुर में एक एक मुकदमे वांछित अभियुक्त है। दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी, उ0नि0 पार्थ तिवारी, उ0नि0 विजय कुमार,आरक्षी चन्द्र कान्त,आरक्षी सूरज भारती,व सुमित शाही आदि शामिल रहे।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)