वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा चोरी के 153 टीन रिफाइंड आयल के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार चोरी का सामान बरामद
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा चोरी के 153 टीन रिफाइंड आयल के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार चोरी का सामान बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-10/2026 धारा-305 (a), 317 (2) B.N.S. थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त इन्द्रजीत मौर्या पुत्र स्व० शशिकान्त मौर्या निवासी SA19/144 दीनदायालपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 12/01/2026 को बिछुआनाथ अखाड़ा ढेलविरया वरुणा नदी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा उसके निशानदेही पर रसूलगढ़ सलारपुर चोरी के 153 टीन रिफाइंड आयल बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 11/01/2026 को वादी मुकदमा जो रिफाइंड तेल के व्यवसायी है के द्वारा प्रार्थना
पत्र दिया गया कि उन्होने देशी शराब की दुकान के पास उनका एक गोदाम जिसमें वह अपना रिफाइंड ऑयल रखते हैं। दिनांक 09.01.2026 को देखा तो पता चला की उनका 153 टीन रिफाइंड तेल गायब था। उक्त चोरी की सूचना प्राप्त होने पर दिनांक 11/01/2026 को थाना जैतपुरा पर मु0अ0सं0-010/206 धारा- 305 (a) BNS में अभियोग पंजीकृत किया गया था जिसकी सूचना पर तत्काल सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज द्वारा थानाध्यक्ष जैतपुरा उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम गठन किया गया तथा गहनता से सुरागरसी पतारसी व सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया।
विवेचना के क्रम में दिनांक 12/01/2026 को मुखबिर खास की सूचना पर वांछित चोर को बिछुआनाथ अखाड़ा ढेलविरया वरुणा नदी के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया तथा जामा तलाशी मे उसके पहने हुए पैण्ट की जेब से कुल 340/- रुपये व एक एण्ड्रायड मोबाइल ओप्पो फोन व एक गोदाम की डुप्लीकेट चाभी बरामद हुआ।
चोरी हुए रिफाइन्ड तेल के सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो बताया कि मैं अपने पूर्व मालिक के यहाँ रिफाइन्ड तेल, गोदाम में रखने व निकालने का काम करता था। मेरे मन मे लालच आ जाने के कारण मैने गोदाम की डुप्लीकेट चाभी बनवा कर रख लिया था। दिनांक 09/01/2026 की भोर लगभग 2.30 बजे पहडिया मण्डी से किराये की गाड़ी व मजदूर को साथ लेकर मैने गोदाम से रिफाइन्ड तेल की टीनों को निकालकर उसे रसूलगढ़ सलारपुर में बाद में बेचने के लिए रख दिया। उसकी निशानदेही पर चोरी के कुल 153 अदद रिफाइन्ड तेल की टीन को रसूलगढ़ सलारपुर से बरामद किया। कारण गिरफ्तारी बताते हुए दिनांक 12/01/2026 अभियुक्त इन्द्रजीत मौर्या पुत्र स्व० शशिकान्त मौर्या निवासी SA19/144 दीनदायालपुर थाना सारनाथ जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण - इन्द्रजीत मौर्या पुत्र स्व० शशिकान्त मौर्या निवासी SA19/144 दीनदायालपुर थाना सरानाथ जनपद वाराणसी उम्र 27 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक- 12/01/2026 को, स्थान- बिछुआनाथ अखाड़ा ढेलविरया वरुणा नदी के पास से।
बरामदगी का विवरण-153 टीन रिफाइन्ड तेल निशानदेही पर बरामद व एक डुप्लिकेट चाभी व 340/- रुपये जामा तलाशी में बरामद।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-010/2026 धारा 305 (a), 317 (2) B.N.S. थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. मु0अ0सं0-418/2019 धारा 380, 427 I.P.C. थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी।
3. मु0अ0सं0-508/2019 धारा 401 I.P.C. थाना सारनाथ, कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 उपेन्द्र प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 उ0नि0 कपिलदेव यादव, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 कुलदीप सिंह, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 अमित मिश्रा, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
6. का0 विपिन मिश्रा, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।
7. का0 अश्वनी सिंह, सर्विलांश सेल, कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- अजीत सेठ..वाराणसी
वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 7 जुआरी गिरफ्तार किया, मौके से ताश के पत्ते, नगदी 6 अदद मोबाईल व 3 आदद मोटर साइकिल बरामद
पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 4 लोगों को किया गया गिरफ्तार
