•   Monday, 12 Jan, 2026
Seven gamblers were arrested by the Varanasi Kotwali police station and a total of Rs 19 450 in cash and 52 playing cards were recovered from their possession.

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 07 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से कुल 19450/- रुपया नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ खेल रहे 07 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से कुल 19450/- रुपया नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट/जुआ की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत स्थित टाउन हाल अण्डर ग्राउण्ड पार्किंग में दिनांक 12.01.2026 को 07 जुआरियों को मौके से पकड लिया गया जिनके कब्जे से कुल 19450/- रुपया नगद व 52 ताश के पत्ते बरामद हुआ। बरामदगी व गिरफ्तारी के संबंध पर थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0- 10/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।

घटना का विवरणः - दिनाँक 12.01.2026 को मुखबिर खास ने आकर बताया कि कुछ लोग टाउन हाल पार्किंग अन्डर ग्राउण्ड में जुआ खेल रहे हैं यदि शीघ्रता किया जाये तो पकड़े जा सकते है कि इस सूचना पर विश्वास कर थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास को साथ लेकर टाउन हाल पार्किंग अण्डर ग्राउण्ड के पास पहुँचे कि मुखबिर खास ने मौके पर मौजूद 7-8 व्यक्तियों की तरफ इशारा करते हुये मौके हट बढ़ गया कि हम पुलिस वाले बताये हुये उन व्यक्तियो के तरफ बढ़े कि उक्त स्थान पर बैठे व्यक्ति भागने लगे कि हमराहियान की सहायता से घेर घार कर 07 व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। सभी व्यक्तियो को दिनांक 12.01.2026 को नियमानुसार पकड लिया गया। जिनके कब्जे से कुल 19450/- रुपये व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किया गया उक्त गिरफ्तारी /बरामदगी के संबंध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-10/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।

पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0- 10/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

1. अन्नू पटेल पुत्र स्व० अशोक पटेल निवासी म०नं0-19 शिवपुर थाना शिवपुर वाराणसी उम्र 25 वर्ष ।

2. जयदीप पुत्र नन्दू यादव निवासी के 61/65 बुलानाला थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।

3. राहुल मौर्या पुत्र किशन लाल निवासी दुल्हीपुर बिसौडा थाना मुगलसारय चन्दौली उम्र 21 वर्ष।

4. संजय पुत्र भोला यादव निवासी कोनिया कज्जापुरा थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 40 वर्ष।

5. राहुल कुमार पुत्र स्व० शिवकुमार निवासी बलुआबीर थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।

6. मितेश पुत्र राजेश कन्नौजिया निवासी बलुआबीर थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 18 वर्ष ।

7. विकाश गुप्ता पुत्र रितेश गुप्ता निवासी बलुआबीर थाना आदमपुर वाराणसी उम्र 18 वर्ष ।

गिरफ्तारी/बरामदगी का दिनांक व स्थान दिनांक 12.01.2026 को, स्थानः टाउन हाल अण्डर ग्राउण्ड पार्किंग थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।

विवरण बरामदगीः -

1. मालफड़ के 19450/- रुपये।

2. 52 ताश के पत्ते।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर सिंह, थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

2. उ0नि0 मनोज कुमार पाण्डेय चौकी प्रभारी काल भैरव थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

3. उ0नि0 दिनेश कुमार थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

4. का0 सुभाष चन्द्र थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

5. का0 कुन्दन गौड़ थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

6. का० शिवाजी चन्द थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

7. का० विकेश कुमार थाना कोतवाली कमिश्ररेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)