•   Tuesday, 19 Aug, 2025
Jaunpur: Gomti river in spate temples filled with water rainwater entered streets exposed the munici

जौनपुर:-गोमती नदी उफान पर मंदिरों में भरा पानी गलियों में घुसे बारिश के पानी ने खोली नगर पालिका की पोल

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

जौनपुर:-गोमती नदी उफान पर मंदिरों में भरा पानी गलियों में घुसे बारिश के पानी ने खोली नगर पालिका की पोल
       
लगातार रिमझिम बारिश से जौनपुर में मौसम सुहाना, पर शहर बेहाल,*

*जौनपुर।* रविवार की सुबह से लगातार हो रही रिमझिम बारिश ने जहां एक ओर जिले का मौसम खुशनुमा बना दिया है, वहीं दूसरी ओर यह बारिश किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है। खेतों में धान, मक्का, तिलहन समेत सभी फसलें लहलहा रही हैं और किसानों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है।
           बारिश के चलते गोमती नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ा है, जो अब साढ़े नौ फीट पर पहुंच चुका है। इसका असर गोमती किनारे स्थित धार्मिक स्थलों पर भी देखने को मिल रहा है। बाबा गोमतेश्वर महादेव मंदिर में नदी का पानी भर गया है। श्रद्धालु जलमग्न रास्तों से होकर शिवलिंग तक पहुंच रहे हैं और पूरी आस्था के साथ जलाभिषेक कर रहे हैं।

*सड़कों पर पानी, मोहल्लों में मुसीबत*
मौसम की यह सुहानी रिमझिम बारिश नगरवासियों के लिए परेशानी का सबब भी बन गई है। शहर के अधिकांश इलाकों की नालियां चोक होने से बारिश का पानी गलियों और घरों में घुस गया है। कई इलाकों में सड़कों ने झील का रूप ले लिया है।
*लाइन बाजार से कलेक्ट्रेट रोड,* इशापुर, ओलंदगंज से परमानतपुर मार्ग, पुरानी बाजार, शाहगंज रोड, रूहट्टा सहित कई मोहल्लों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। आवागमन बुरी तरह प्रभावित है और लोग घुटनों तक भरे पानी में आवाजाही को मजबूर हैं।
*सीवर परियोजना बनी परेशान,*
शहर के कई हिस्सों में सीवर लाइन बिछाने के लिए की गई खुदाई के कारण हालात और भी बदतर हो गए हैं। जगह-जगह गड्ढों में पानी भरने से सड़कें धंसने लगी हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा भी बना हुआ है।
            नगर पालिका पर उठे सवाल
बारिश के कारण एक बार फिर नगर पालिका की लापरवाही उजागर हो गई है। नालियों की समय से सफाई न होने से जलनिकासी ठप हो गई है। नागरिकों का कहना है कि नगर पालिका ने केवल कागज़ों पर तैयारी की, जबकि ज़मीनी हकीकत बिल्कुल अलग है।
           स्थानीय नागरिकों—राकेश कुमार, सुग्गू और नसीम अहमद—ने बताया कि पिछले कई वर्षों से हर बारिश में यही हाल होता है, लेकिन प्रशासन हर बार आश्वासन देकर भूल जाता है। उन्होंने नगर प्रशासन से मांग की है कि जलनिकासी की व्यवस्था तत्काल दुरुस्त की जाए और स्थायी समाधान निकाला जाए।

रिपोर्ट- हृदय नरायन जायसवाल.. जौनपुर..उत्तर प्रदेश
Comment As:

Comment (0)