•   Monday, 17 Nov, 2025
The lost mobile phone of a tourist from South Korea was recovered and handed over by the Sigra polic

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा दक्षिण कोरिया से आयी पर्यटक का गुम मोबाइल फोन बरामद कर सुपुर्द किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा दक्षिण कोरिया से आयी पर्यटक का गुम मोबाइल फोन बरामद कर सुपुर्द किया गया

आज दिनांक 17/11/2025 को थाना सिगरा पर सूचना प्राप्त हुई कि दक्षिण कोरिया निवासी आवेदिका SEUNGHO JEON R/O SOUTH KOREA का मोबाइल फोन । PHONE 11 गुम हो गया है उक्त सूचना के आधार पर आवश्यक कार्यवाही व गुम मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र द्वारा थाना सिगरा पर नियुक्त अधिकारीगण को लगाया गया। 
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम मोबाइल फोन की तलाश व पतारसी सुरागरसी के क्रम में आवेदिका के ट्रेवेल्स एंजेसी से समन्वय स्थापित कर बस चालक का नम्बर प्राप्त कर वार्ता किया गया तो ज्ञात हुआ कि एक मोबाइल फोन बस में छूटा हुआ है जिसको तुरन्त थाना सिगरा पर सुपुर्द करने हेतु अवगत कराया गया। 
चालक द्वारा उक्त मोबाइल फोन कर थाना सिगरा पर दिया गया जिसको आवेदिका द्वारा पहचान करते हुए बताया गया कि उक्त बरामद मोबाइल फोन आवेदिका का ही है। उक्त बरामद मोबाइल फोन को आवेदिका को सुपुर्द किया गया। आवेदिका द्वारा अपना गुम मोबाइल फोन पाकर थाना सिगरा व वाराणसी पुलिस की भूरी- भूरी प्रशंसा किया जा रहा है।

सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 जावेद अशरफ थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 नरायण यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. म0उ0नि0 कुसुम जायसवाल थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)