वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा दक्षिण कोरिया से आयी पर्यटक का गुम मोबाइल फोन बरामद कर सुपुर्द किया गया
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा दक्षिण कोरिया से आयी पर्यटक का गुम मोबाइल फोन बरामद कर सुपुर्द किया गया
आज दिनांक 17/11/2025 को थाना सिगरा पर सूचना प्राप्त हुई कि दक्षिण कोरिया निवासी आवेदिका SEUNGHO JEON R/O SOUTH KOREA का मोबाइल फोन । PHONE 11 गुम हो गया है उक्त सूचना के आधार पर आवश्यक कार्यवाही व गुम मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक सिगरा संजय कुमार मिश्र द्वारा थाना सिगरा पर नियुक्त अधिकारीगण को लगाया गया।
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गुम मोबाइल फोन की तलाश व पतारसी सुरागरसी के क्रम में आवेदिका के ट्रेवेल्स एंजेसी से समन्वय स्थापित कर बस चालक का नम्बर प्राप्त कर वार्ता किया गया तो ज्ञात हुआ कि एक मोबाइल फोन बस में छूटा हुआ है जिसको तुरन्त थाना सिगरा पर सुपुर्द करने हेतु अवगत कराया गया।
चालक द्वारा उक्त मोबाइल फोन कर थाना सिगरा पर दिया गया जिसको आवेदिका द्वारा पहचान करते हुए बताया गया कि उक्त बरामद मोबाइल फोन आवेदिका का ही है। उक्त बरामद मोबाइल फोन को आवेदिका को सुपुर्द किया गया। आवेदिका द्वारा अपना गुम मोबाइल फोन पाकर थाना सिगरा व वाराणसी पुलिस की भूरी- भूरी प्रशंसा किया जा रहा है।
सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 जावेद अशरफ थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 नरायण यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. म0उ0नि0 कुसुम जायसवाल थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डॉ. भगवान दास केन्द्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में मैं महान तो मेरा भारत महान नागरिक कर्तव्य एवं नैतिकता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ
वाराणसी थाना राजातालाब की मिशन शक्ति केन्द्र की पुलिस टीम द्वारा महिलाओं पर फब्तियाँ कसने वाले मनचले को किया गया गिरफ्तार
