वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दुराचार के आरोप में दो अभियुक्तगण गिरफ्तार
वाराणसी थाना कोतवाली पुलिस द्वारा दुराचार के आरोप में दो अभियुक्तगण गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम तथा चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के कुशल नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-237/2025, धारा- 65(2), 352, 351(3), 115 (2) बीएनएस व धारा- 5 (M)(N), 6, 16, 17 पाक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्तगण 1. राजेश चौरसिया पुत्र स्व० सत्यनारायण चौरसिया निवासी के 53/138 मध्यमेश्वर थाना कोतवाली कमि० वाराणसी उम्र 50 वर्ष व 2. विनोद कुमार जायसवाल पुत्र स्व० रामजी प्रसाद निवासी के 52/128 मध्यमेश्वर थाना कोतवाली कमि० वाराणसी उम्र-46 वर्ष (श्रीपुरम होटल का संचालक) को दिनांक 17.11.2025 को थानाक्षेत्र कोतवाली से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः - दिनांक- 16.11.2025 को श्रीपुरम होटल के संचालक विनोद कुमार जायसवाल के सोची
समझी साजिश के तहत एक नाबालिक 7 वर्षीय बच्ची को श्रीपुरम होटल मे राजेश कुमार चौरसिया के द्वारा लेकर जाया गया और उसके पैन्ट की चेन खोलकर राजेश कुमार चौरसिया हाथ से बच्ची के गुप्तांग को छूने लगा जिससे बच्ची डर गयी और भागकर अपने घर पर चली गयी और सारी घटना को अपने घर पर बताया जिसके बाद वादिनी मुकदमा के लिखित तहरीर पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-237/2025, धारा- 65(2), 352, 351(3), 115(2) बीएनएस व धारा- 5 (M) (N), 6, 16, 17 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया जिसके बाद उक्त मुकदमे से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया जिनके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियक्तगण का विवरण-
1. राजेश चौरसिया पुत्र स्व० सत्यनारायण चौरसिया निवासी के 53/138 मध्यमेश्वर थाना कोतवाली कमि० वाराणसी उम्र-50 वर्ष ।
2. विनोद कुमार जायसवाल पुत्र स्व० रामजी प्रसाद निवासी के 52/128 मध्यमेश्वर थाना कोतवाली कमि० वाराणसी उम्र-46 वर्ष (श्रीपुरम होटल का संचालक)।
गिरफ्तारी का स्थान व समयः स्थान थानाक्षेत्र कोतवाली अंतर्गत ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्र०नि० दयाशंकर सिंह, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 प्रिन्स तिवारी, चौकी प्रभारी अम्बियामंडी थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
3. का0 शिवाजी चन्द्र, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
4. का0 शुभम सिंह, थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
महामना मदन मोहन मालवीय हिन्दी पत्रकारिता संस्थान तथा पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा डॉ. भगवान दास केन्द्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में मैं महान तो मेरा भारत महान नागरिक कर्तव्य एवं नैतिकता विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न हुआ
वाराणसी थाना राजातालाब की मिशन शक्ति केन्द्र की पुलिस टीम द्वारा महिलाओं पर फब्तियाँ कसने वाले मनचले को किया गया गिरफ्तार
