•   Tuesday, 19 Aug, 2025
On the instructions of Varanasi Municipal Commissioner Akshat Verma the Municipal Corporation is car

वाराणसी नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर बाढ़ग्रसित क्षेत्रों में पानी कम होने पर नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर राहत का कार्य जारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में नगर निगम का युद्धस्तर पर राहत अभियान जारी

बाढ़ से त्वरित राहत के लिये शासन ने 6 कर्मचारियों को तैनात किये वाराणसी नगर निगम में

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर बाढ़ग्रसित क्षेत्रों में पानी कम होने पर नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर राहत का कार्य जारी है। नगर निगम के सभी मशीनरी बाढ़ राहत क्षेत्रों में सक्रिय रूप से तैनात होकर कार्य कर रहे हैं। 
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के द्वारा सभी अधिकारियों को सतत निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। अपर नगर आयुक्त सवित यादव, संगम लाल, सुभाष सिंह तथा विनोद कुमार गुप्ता के द्वारा क्षेत्रों में निरीक्षण किया जा रहा है। 
नगर निगम द्वारा शिवपुरी कालोनी पार्क, जलालीपुरा वार्ड में शैलपुत्री मंदिर मार्ग, प्राथमिक विद्यालय सरैयॉ, दशाश्वमेध व शीतला घाट, मणिकर्णिका घाट, नगवॉ, राजघाट इत्यादि सभी स्थानों पर जलस्तर कम होने पर तत्काल स्प्रींकलर मशीन के माध्यम से फोर्स के साथ सोडियम हाइपो क्लोराइड, एंटीलार्वा, चूने इत्यादि का छिड़काव एवं मच्छरों के प्रकोप से बचने के लिये एंटीलार्वा कीटनाकशक का छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही नगर निगम द्वारा पानी कम होते ही सिल्ट उठान की कार्यवाही लगातार की जा रही है। मा0 महापौर अशोक कुमार तिवारी के द्वारा भी सभी अधिकारियों से लगातार की जा रही कार्यवाही की जानकारी ली जा रही है। नगर विकास विभाग, उ0प्र0 शासन ने बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिये 6 कर्मचारियों को वाराणसी नगर निगम में तैनात किया गया है, जिनमें दो सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, दो अवर अभियन्ता तथा दो जलकल के अवर अभियन्ता है। 
श्रद्धानन्द गुप्ता, शिवेश कुमार तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक, प्रशान्त सिंह, संजीव कुमार यादव, अवर अभियन्ता तथा विकास कुमार एवं आशीष कुमार यादव, जलकल के अवर अभियन्ता हैं।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)