वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर कमिशरनेट वाराणसी में चाइनीज नायलॉन मांझे के विरुद्ध विशेष सघन अभियान
वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल के निर्देश पर कमिशरनेट वाराणसी में चाइनीज नायलॉन मांझे के विरुद्ध विशेष सघन अभियान
माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों, पर्यावरण संरक्षण अधिनियम तथा राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों के अंतर्गत चाइनीज (नायलॉन) मांझे का निर्माण, भंडारण, क्रय-विक्रय एवं उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। उक्त के बावजूद कमिश्नरेट वाराणसी क्षेत्र में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा चोरी-छिपे चाइनीज मांझे के अवैध क्रय-विक्रय एवं उपयोग की सूचनाएँ प्राप्त हो रही थीं।
इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस आयुक्त, कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय, कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश क्रम में जनहित, सार्वजनिक सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था के दृष्टिगत दिनांक 20.12.2025 से 25.12.2025 तक कमिश्नरेट वाराणसी के समस्त जोनों में छः दिवसीय विशेष चेकिंग अभियान संचालित किया गया।
अभियान के प्रमुख निर्देश एवं कार्यप्रणाली:-
कमिश्नरेट के समस्त थाना क्षेत्रों में पतंग दुकानों, जनरल स्टोर्स, गोदामों, फुटपाथ विक्रेताओं एवं ऑनलाइन डिलीवरी बाइंड्स/प्वाइंट्स पर सघन एवं सतत चेकिंग अभियान चलाकर अवैध चाइनीज मांझे के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
पतंगबाजी संभावित क्षेत्रों, आवासीय छतों, खुले मैदानों, पार्कों एवं संवेदनशील स्थलों पर ड्रोन एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से सतत निगरानी रखते हुए चाइनीज मांझे के उपयोग की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल विधिक कार्रवाई की जाए।
समस्त थाना क्षेत्रों में लाउड हेलर के माध्यम से नियमित प्रचार-प्रसार कराया जाए, जिसमें यह स्पष्ट रूप से बताया जाए कि चाइनीज मांझा मानव जीवन, पशु-पक्षियों एवं सार्वजनिक सुरक्षा के लिए अत्यंत घातक है तथा इसके उपयोग से गंभीर दुर्घटनाएँ एवं मृत्यु तक हो सकती है। साथ ही इसके विरुद्ध प्रचलित कानूनी प्रावधानों एवं दंड/जुर्माने की जानकारी भी आमजन को दी जाए।
समस्त थाना क्षेत्रों में चाइनीज मांझे की बरामदगी होने पर तत्काल जब्ती की कार्रवाई करते हुए संबंधित व्यक्ति के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्तियों की सूची तैयार करें, जिनके विरुद्ध पूर्व में चाइनीज मांझे से संबंधित अभियोग पंजीकृत हो चुके हैं, तथा उनकी वर्तमान संलिप्तता/संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी करते हुए पुनः निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करें।
समस्त थाना क्षेत्रों में विद्यालयों, कॉलोनियों, बाजार समितियों एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में अभिभावकों, दुकानदारों एवं विक्रेताओं को लिखित एवं मौखिक चेतावनी दी जाए कि चाइनीज मांझे के उपयोग, विक्रय अथवा भंडारण के किसी भी उल्लंघन पर कठोरतम कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
आमजन से अपील की जाए कि यदि कहीं भी चाइनीज मांझे के उपयोग, बिक्री अथवा भंडारण की सूचना प्राप्त हो तो तत्काल स्थानीय थाना पुलिस को अवगत कराएं, सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में अधिकतम चेकिंग, सतर्क निगरानी एवं प्रभावी प्रवर्तन करते हुए इस अभियान को पूर्ण गंभीरता के साथ सफल बनाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना, जनहानि अथवा पशु-पक्षियों को क्षति से प्रभावी रूप से रोका जा सके।
अभियान के दौरान की गई समेकित कार्यवाही (20.12.2025 से 22.12.2025)
कुल 512 दुकानों/गोदामों की चेकिंग की गई।
चाइनीज मांझे के 04 प्रकरण प्रकाश में आए।
कुल 04 अभियोग पंजीकृत किए गए।
05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई।
कुल 167.412 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज (नायलॉन) मांझा बरामद किया गया।
जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत कुल 32100 व्यक्तियों को जागरूक किया गया।
जोन-वार संक्षिप्त विवरण
जोन काशी में व्यापक स्तर पर चेकिंग करते हुए कई स्थानों पर कार्रवाई की गई, अभियोग पंजीकृत किए गए, गिरफ्तारियाँ हुईं तथा भारी मात्रा में चाइनीज मांझा बरामद किया गया।
जोन वरुणा में सघन चेकिंग के दौरान अवैध भंडारण/विक्रय के एक प्रकरण में अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तारी एवं बरामदगी की गई।
जोन गोमती में भी प्रभावी चेकिंग एवं प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए नियमानुसार विधिक कार्रवाई की गई तथा जन-जागरूकता पर विशेष ध्यान दिया गया।
पुलिस की अपील
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस आम नागरिकों से अपील करती है कि चाइनीज (नायलॉन) मांझे का उपयोग मानव जीवन, पशु-पक्षियों एवं सार्वजनिक सुरक्षा के लिए उचित नही है। विगत समय में चाइनीज मांझे के कारण गम्भीर चोटें, दुर्घटनाएँ प्रकाश में आई हैं। चाइनीज (नायलॉन) मांझे का उपयोग, बिक्री अथवा भंडारण न करें। यह न केवल कानूनन अपराध है, बल्कि मानव जीवन एवं पशु-पक्षियों के लिए अत्यंत घातक भी है। चाइनीज मांझे के संबंध में किसी भी प्रकार की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दें।
कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा जनसुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण एवं कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने हेतु इस प्रकार के विशेष अभियानों को आगे भी निरंतर जारी रखा जाएगा।
सोशल मीडिया सेल
कार्यालय अपर पुलिस आयुक्त,
काननू-व्यवस्था एवं मुख्यालय,
कमिश्ननरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना मंडुआडीह लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों हालात काफी नाजुक पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया भर्ती
