•   Friday, 14 Nov, 2025
Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal has given instructions to establish a

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नमो घाट पर पुलिस चौकी की स्थापना के निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत नमो घाट पर पुलिस चौकी की स्थापना के निर्देश

 

पुलिस आयुक्त द्वारा दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत नमो घाट पर पैदल भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्तियों/वस्तुओं की चेकिंग की गई । 

इस दौरान कानून-व्यवस्था, सुरक्षा और यातायात की स्थिति का स्थलीय निरीक्षण भी किया गया । 

मुख्य निर्देश-

1. नमो घाट पर पुलिस चौकी व पर्यटन पुलिस बूथ की स्थापना के निर्देश, साथ ही जनपद में अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर लगातार सक्रिय होकर पुलिस पेट्रोलिंग के निर्देश ।

2. नमो घाट पर प्रत्येक दिन एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग के निर्देश।

3. अन्य घाटों पर भी पेट्रोलिंग के निर्देश ।

4. घाटों पर आने जाने वाले लोगों की DFMD व HHMD से चेकिंग-फ्रिस्किंग के निर्देश ।

5. सादे वस्त्रों में भी पुलिस की ड्यूटी लगाने के निर्देश ।

6. बिना नं0 के वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही:-

बिना नंबर या अपठनीय नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों पर तत्काल चालान एवं आवश्यकता अनुसार वाहन सीज़ करने की कार्रवाई के निर्देश ।

भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा ऐसे दर्जनों वाहनों को चेक करते हुए किया गया सीज ।

इसी क्रम में कमिश्नरेट में चलाये गये अभियान के क्रम में 251 वाहनों का चालान एवं 45 वाहन सीज ।

7. चार पहिया वाहनों की डिग्गी खोलकर जाँच:-

वाहन चेकिंग केवल दस्तावेज़ों की जाँच तक सीमित न रहे; हर संदिग्ध वाहन की डिग्गी खुलवाकर जाँच अनिवार्य रूप से की जाये ।

प्रतिबंधित वस्तुएँ, विस्फोटक, आग्नेयास्त्र, तेजधार हथियार या अन्य अवैध सामग्री की तस्करी रोकने पर विशेष ध्यान ।

8. चेकिंग का वास्तविक उद्देश्य – अपराधियों की आवाजाही पर रोक लगाना:-

पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि जाँच का उद्देश्य सिर्फ चालान या दस्तावेज़ों की जाँच नहीं,बल्कि अपराधियों का आपके क्षेत्र से आना-जाना कठिन बनाना है।

सभी चेकिंग टीमों को अधिक सतर्क और पेशेवर तरीके से चेकिंग करने के निर्देश।

9. काली फिल्म के विरुद्ध सख्त अभियान:-

चारपहिया वाहनों पर नियम विरुद्ध काली फिल्म मिलने पर Zero Tolerance की नीति के तहत चालान, फिल्म हटवाने और आवश्यकतानुसार वाहन सीज़ करने के निर्देश ।

 

आज दिनांक 13.11.2025 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा दिल्ली में हुए ब्लास्ट की घटना के दृष्टिगत नमो घाट पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा, कानून-व्यवस्था व यातायात व्यवस्था का विस्तृत निरीक्षण किया गया।पुलिस कमिश्नर ने नमो घाट पर पुलिस चौकी एवं पर्यटन पुलिस बूथ की स्थापना के निर्देश देते हुए सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर निरंतर सक्रिय पुलिस पेट्रोलिंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया। 

नमो घाट पर प्रतिदिन एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग तथा अन्य घाटों पर भी विशेष निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए । 

घाट क्षेत्र में आने-जाने वाले लोगों की DFMD एवं HHMD के माध्यम से चेकिंग-फ्रिस्किंग, तथा सादे वस्त्रों में पुलिस की तैनाती के निर्देश दिए गए। 

बिना नंबर वाले वाहनों पर Zero Tolerance अपनाते हुए चालान व सीज़ की कार्रवाई की गई, जिसके तहत भ्रमण के दौरान दर्जनों वाहन सीज़ किए गए तथा अभियान में कुल 251 वाहनों का चालान और 45 वाहनों को सीज़ किया गया। चारपहिया वाहनों की डिग्गी खोलकर जाँच, प्रतिबंधित वस्तुओं की रोकथाम और काली फिल्म पर सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। 

पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि चेकिंग का उद्देश्य दस्तावेज़ की जाँच नहीं, बल्कि अपराधियों की आवाजाही पर प्रभावी रोक लगाना है। 

इस दौरान अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरी मीणा, पुलिस उपायुक्त काशी जोन गौरव बंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन सरवणन टी सहित सम्बन्धित सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।

 

सोशल मीडिया सेल

  पुलिस आयुक्त,

      वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)