•   Friday, 14 Nov, 2025
Two minor missing girls were recovered by the Mission Shakti team of Varanasi's Laxsa police station

वाराणसी थाना लक्सा की मिशन शक्ति टीम द्वारा दो नाबालिग गुमशुदा बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लक्सा की मिशन शक्ति टीम द्वारा दो नाबालिग गुमशुदा बालिकाओं को बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा गुमशुदा व्यक्ति, वस्तु की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान व मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में तथा थानाध्यक्ष लक्सा द्वारा गठित टीम द्वारा दिनांक 12.11.2025 को अपने परिजनो से खाना खाने व बनाने की बात को लेकर हुए विवाद से 14 वर्षीय व 15 वर्षीय बालिका निवासिनी लक्ष्मीकुण्ड कालीमठ थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी, जो अपने घर से नाराज होकर कही चली गयी थी को एण्टी रोमियो / मिशन शक्ति टीम तथा थाना लक्सा की पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की मदद से अथक प्रयास करते हुए दशाश्वमेध घाट वाराणसी से सकुशल खोज कर मा० न्यायपीठ बाल कल्याण समिति वाराणसी के समक्ष पेश किया गया बाद मा० न्यायपीठ बाल कल्याण समिति वाराणसी के आदेश के क्रम में उक्त बालिकाओ को उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया।

घटना का विवरणः - दिनांक 12.11.2025 को 4 वर्षीय व 15 वर्षीय बालिका निवासिनी लक्ष्मीकुण्ड कालीमठ

थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी का अपनी मां से खाना बनाने व खाना खाने की बात को लेकर हुए विवाद के कारण घर छोड़कर चले जाने तथा घर वापस न आने के पश्चात पिता द्वारा अपनी पुत्रीयों की घर से बिना बताये कही चले जाने की मौखिक सूचना थाना लक्सा पर आकर दी गई। 
बाद प्राप्त उक्त सूचना के थानाध्यक्ष लक्सा के कुशल निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए एण्टी रोमियो टीम व मिशन शक्ति टीम तथा थाना लक्सा की पुलिस टीम द्वारा कमाण्ड सेन्टर सिगरा (त्रिनेत्र भवन) से सीसीटीवी फुटेज तथा लोकल सीसीटीवी की फुटेज की मदद से अथक प्रयास कर उक्त बालिकाओं की सकुशल बरामदगी दशाश्वमेध घाट वाराणसी से की गयी।

बरामदगी करने वाली टीमः -

1. उनि0 सुधाकर राय थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उनि0 सुमित कुमार थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उनि0 मो० अहमद थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. म0उ0नि0 सुनीता वैश्य थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

5. म0का0 प्रिन्सी तिवारी थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)