पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल स्वयं उतरे सड़कों पर, अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल हटवाने के दिये निर्देश
सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल स्वयं उतरे सड़कों पर, अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल हटवाने के दिये निर्देश
पुलिस आयुक्त द्वारा सुगम, सुरक्षित एवं व्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रमुख चौराहों एवं मार्गों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था की व्यवहारिक स्थिति, ट्रैफिक फ्लो, पार्किंग व्यवस्था, वन वे, यू-टर्न, डायवर्जन आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के प्रमुख बिंदु एवं दिए गए निर्देश:-
1. कैण्टोन्मेंट क्षेत्र:
• चेकिंग को और प्रभावी बनाने हेतु अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग के निर्देश।
• यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश।
2. मण्डुवाडीह चौराहा:
• वन-वे, यू-टर्न एवं डायवर्जन व्यवस्थाओं का विस्तृत निरीक्षण ।
• अतिक्रमण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल प्रभाव से हटाने व नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश ।
3. बीएलडब्लू गेट के सामने:
• अतिक्रमण पर कड़ी आपत्ति जताते हुए तत्काल हटाने एवं वैधानिक कार्रवाई के आदेश ।
4. कैंट रेलवे स्टेशन के सामने:
• अतिक्रमण से यातायात बाधित होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त को प्राथमिकता के आधार पर अतिक्रमण हटवाने हेतु निर्देशित किया गया ।
5. अन्य प्रमुख क्षेत्र:
• भिखारीपुर तिराहा, नरिया तिराहा, मालवीय गेट, रविदास चौराहा, रथयात्रा, सिगरा चौराहा, अन्ध्रापुल आदि क्षेत्रों में भी भ्रमण कर यातायात प्रवाह, पार्किंग, चौराहों की कार्यप्रणाली एवं संभावित जाम बिंदुओं का निरीक्षण।
• आवश्यकतानुसार डायवर्जन सुधार, बैरिकेडिंग पुनर्स्थापन, पुलिस बल की तैनाती एवं समन्वय बढ़ाने के निर्देश ।
6. बिना नंबर प्लेट वाहनों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही:
बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहनों के विरुद्ध सख्त विधिक कार्यवाही के निर्देश।
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सुगम, सुरक्षित एवं निर्बाध यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वयं सड़कों पर उतरकर शहर के प्रमुख चौराहों एवं मार्गों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था की वास्तविक स्थिति, ट्रैफिक फ्लो, पार्किंग व्यवस्था, वन-वे, यू-टर्न तथा डायवर्जन की कार्यप्रणाली का गहन अवलोकन किया गया।
कैंटोनमेंट क्षेत्र में यातायात चेकिंग को और अधिक प्रभावी बनाने हेतु अतिरिक्त बैरिकेडिंग लगाकर सघन चेकिंग के निर्देश दिए गए तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया । मण्डुवाडीह चौराहे पर वन-वे एवं डायवर्जन व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए अतिक्रमण पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई और उसे तत्काल हटाने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में बीएलडब्लू गेट एवं कैंट रेलवे स्टेशन के सामने यातायात बाधित करने वाले अतिक्रमण को प्राथमिकता के आधार पर हटवाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
भिखारीपुर तिराहा, नरिया तिराहा, मालवीय गेट, रविदास चौराहा, रथयात्रा, सिगरा चौराहा एवं अंध्रापुल सहित अन्य क्षेत्रों में भी भ्रमण कर संभावित जाम बिंदुओं की पहचान की गई तथा आवश्यकतानुसार डायवर्जन सुधार, बैरिकेडिंग पुनर्स्थापन एवं पुलिस बल की तैनाती बढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही बिना नंबर प्लेट चल रहे वाहनों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए,
जिससे शहर में यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारु बनाया जा सके ।
इस दौरान अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा सहित सम्बन्धित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस आयुक्त,
वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना सिगरा पलिस द्वारा ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जआ खेलने वाले 3 अभियुक्तगण को मय जुआ के माल 2165/- रुपये व 1 एण्ड्राएड टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के गुम हुए कुल 12 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया
