वाराणसी थाना सिगरा लल्लापुरा तेजतर्रार चौकी प्रभारी प्रशान्त शिवहरे ने नाजायज गाँजा 30 किलो के साथ दो नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार


वाराणसी थाना सिगरा लल्लापुरा तेजतर्रार चौकी प्रभारी प्रशान्त शिवहरे ने नाजायज गाँजा 30 किलो के साथ दो नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आज दिनांक 28/07/25 को उ0नि0 प्रशान्त शिवहरे चौकी प्रभारी लल्लापुरा मय हमराही कर्मचारी मु0आ0 जितेन्द्र सिंह , का0 मृत्युंजय सिंह के साथ चौकी क्षेत्र मे देखभाल, संदिग्ध व्यक्ति/ संदिग्ध वाहन अभियान चेकिंग एच0 एस0 करते हुये सोनिया मोड पर पहुँचा जहाँ चौकी प्रभारी सोनिया उ0नि0 सत्यदेव मय हमराही हे0का0 ध्यानचन्द्र के मौजूद मिले हम पुलिस वाले आपस मे उच्चाधिकारीगण द्वारा अवैध नशीले पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में विचार विमर्श कर रहे थे कि मुखबिर ने आकर बताया कि कुछ व्यक्ति टोयटा इनोवा गाडी जिसका गाडी न0 WB 20 U 4903 है से नाजायज गांजा लेकर बेचने के लिये चन्दौली की तरफ जा रहे है, और इस समय एन.ई.आर. पार्क के पास अपनी गाडी मे बैठे हुये है अगर जल्दी किया जाये तो पकड़ा जा सकता है, इस सूचना से श्री मान् प्रभारी निरीक्षक महोदय को अवगत कराया गया तत्पश्चात मुखबिर खास के बातों पर विश्वास कर हम पुलिस वाले एक दूसरे की तलाशी लेकर की किसी के पास कोई नाजायज वस्तु तो नही है इत्मिनान होकर मुखबिर द्वारा बताये हुये स्थान से कुछ दूरी पर पहुँचे कि मुखबिर ने दूर से इशारा करके बताया कि साहब वह जो सामने सिल्वर रंग की इनोवा गाडी दिख रही है उसी मे अवैध गांजा छिपाकर रखा हुआ है । इतना कह कर मुखबिर मौके से हट बढ गया तभी हम पुलिस वाले छिपते छिपाते हुये गाडी के पास पहुँचे तथा उसमे बैठे हुये व्यक्तियों से उनका नाम पता पूछते हुये वहाँ पर गाडी के खडे होने का कारण पूछा गया तो गाडी मे मौजूद दोनो व्यक्तियों मे से पहले व्यक्ति ने अपना नाम राकेश महतो पुत्र राजेन्द्र महतो निवासी ग्राम हरनाथ कुंडी पो0 मसाढ थाना उदवन्त नगर जिला भोजपुर बिहार हाल पता ओ.के. टेलर्स के मकान मे जमानिया रेल्वे स्टेशन के पास थाना जमानिया जिला गाजीपुर उ0प्र0 बताया तथा दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मनोज पासवान पुत्र अम्बिका राम पासवान निवासी अमर शहीद इण्टर काँलेज के बगल मे पटखौलिया बाजार थाना जमानिया जिला गाजीपुर उ0प्र0 बताया तथा दोनो ने यह भी बताया कि हमारी गाडी की क्लच प्लेट खराब हो गयी है । इसलिये हम लोग यहाँ पर रूके है तत्पश्चात उनकी गाडी की डिग्गी को चेक करने के लिये खोलने को कहा तो सकपकाते हुये घबराकर दोनो व्यक्ति कहने लगे कि साहब हमसे गलती हो गयी हम लोग गाडी मे गाँजा लेकर चन्दौली की तरफ जा रहे है । हमे माफ कर दीजिये आगे से ऐसी गलती नही होगी । चूकि गाँजा एक मादक वस्तु है , इसकी तलाशी राजपत्रित अधिकारी के समक्ष ली जा सकती है तत्पश्चात मेरे द्वारा मौके पर ही सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी महोदय को जरिये दूरभाष पर सम्पर्क कर वाक्यात से अवगत कराया गया इस पर सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज महोदय द्वारा आश्वासन दिया गया कि मैं थोड़ी देर में पहुंच रहा हूँ। थोड़ी देर पश्चात सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज महोदय डा0 ईशान सोनी मय हमराही मय सरकारी वाहन के तथा प्रभारी निरीक्षक सिगरा महोदय भी मय सरकारी वाहन व हमराहियान के मौके पर उपस्थित आये । तत्पश्चात सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज महोदय की मौजूदगी में मौके से आने जाने वाले राहगीरों व व्यक्तियों से कारण व मकसद बताकर गवाही हेतु कहा गया तो भलाई बुराई के डर से जनता का कोई भी व्यक्ति गवाही हेतु तैयार नहीं हुआ एव हट बढ़ गये। तब मौके पर सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज महोदय द्वारा बीएनएसएस की धारा 105 में निहित किये गये प्रावधानों के सम्बंध में हे0का0 जितेन्द्र सिंह को विडियो बनाने हेतु निर्देशित किया गया । गाडी की तलाशी ली गयी तो गाडी के अन्दर से अवैध गाँजे के दो सफेद बोरी मे 11 पैकेट सहित कुल 31 पैकेट बरामद हुआ जिसमे कुछ पैकेट गाडी की सीट पर और कुछ पैकेट गाडी के दरवाजे मे और कुछ गाडी की डिग्गी मे मौजूद थे । जिसमे मौके पर ही सभी पैकेटो को फाड कर व बोरी को खोल कर देखा गया तो उसमे सूखी एवं हरी पत्तियों व छोटे दानेदार युक्त दुर्गन्ध भरा गाँजा जैसे पदार्थ पाया गया जिसे हमराहियान कर्मचारियों को दिखाकर, सुँघाकर पहचान करायी गयी तो सभी हमराहियान द्वारा देखकर, सुँघकर पहचान कर बताया गया कि साहब यह गाँजा ही है, इस पर इत्मिनान किया कि बरामद पदार्थ गाँजा ही है। तत्पश्चात मौके से का0 मृत्युंजय सिंह को भेज कर अपना प्राइवेट लैपटाप और इलेक्ट्रानिक तराजु मँगा कर वजन किया गया तो पैकेट व बोरी सहित कुल वजन 30 कि0ग्रा0 ज्ञात हुआ । मौके पर चालक आरोपी उपरोक्त से सम्बन्धित वाहन के कागजात एवं अवैध गांजा के परिवहन के सम्बंध में कागजात तलब किये गये तो दिखाने से कासिर रहा । उपरोक्त वाहन को अन्तर्गत धारा 60 NDPS ACT में पुलिस अधिग्रहण में लिया गया । पकडे गये व्यक्ति मे पहले व्यक्ति राकेश महतो की जामा तलाशी से पहने हुए पैन्ट की दाहिनी जेब से 01 अदद मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी का लाल रंग आईएमईआई नं0 869897043727576/ 869897043727568 मय सिम व बांयी जेब से 500 रुपये का एक नोट, 20 रुपये का एक नोट तथा 10 रुपये का एक नोट कुल 530 रुपये नगद बरामद हुए । तथा दूसरे व्यक्ति मनोज पासवान की जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुए पैन्ट की दाहिनी जेब से 01 अदद की-पैड मोबाइल फोन एम.एम.डी. कम्पनी का आई.एम.ई.आई. नं0 352728703764423/352728703764431 मय सिम व बांयी जेब से 400 रुपये का एक नोट, , 20 रुपये का एक नोट कुल 420 रुपये नगद बरामद हुए ।उपरोक्त सभी बरामदा माल व वाहन को पुलिस कब्जे में लिया गया। उपरोक्त नकद रूपये एवं व मोबाइल फोन को एक प्लास्टिक के पारदर्शी डिब्बे में रखकर सील कर सर्वमुहर तैयार किया गया । आरोपी उपरोक्त से सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज महोदय एवं मुझ उप निरीक्षक द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा यह बताया गया कि मेरे द्वारा अवैध गांजा की तस्करी का कार्य सम्भलपुर उड़ीसा प्रान्त से किया जाता है। आज भी मैं यह गाँजा उडीसा प्रान्त से उत्तर प्रदेश के चन्दौली मे बेचने के लिये ले जा रहा था । अभियुक्त का यह कृत्य अन्तर्गत धारा 8/20 NDPS ACT का दण्डनीय अपराध है, के जुर्म का बोध कराते हुए अभियुक्तगण राकेश महतो पुत्र राजेन्द्र महतो निवासी ग्राम हरनाथ कुंडी पो0 मसाढ थाना उदवन्त नगर जिला भोजपुर बिहार हाल पता ओ.के. टेलर्स के मकान मे जमानिया रेलवे स्टेशन के पास थाना जमानिया जिला गाजीपुर उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष व मनोज पासवान पुत्र अम्बिका राम पासवान निवासी अमर शहीद इण्टर काँलेज के बगल मे पटखौलिया बाजार थाना जमानिया जिला गाजीपुर उ0प्र0 उम्र 50 वर्ष करीब को दिनांक 28.07.2025 समय 19.30 बजे एन.ई.आर. पार्क के पास रोड के किनारे बकायदा नियमानुसार मा0 उच्चतम न्यायालय एवं राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का अक्षरशः पालन करते हुये गिरफ्तार किया गया । उपरोक्त कार्यवाही अन्तर्गत धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज महोदय की मौजूदगी में की गयी है । मौके पर गिरफ्तारी मेमो तैयार किया गया । और बरादमशुदा माल को विवेचना किट से सफेद कपडा निकालकर सफेद कपडे मे भर कर सिलकर सीलकर सर्वमुहर किया गया । गिरफ्तारी की सूचना अभियुक्त की पत्नी रिंकु देवी को जरिये दूरभाष पर मुझ उ0नि0 द्वारा दी गयी । उपरोक्त बरामदगी गिरफ्तारी की विडियोग्राफी की पेनड्राइव अकब से तैयार कर फर्द के साथ संलग्न किया जा रहा है । उपरोक्त कृत कार्यवाही से अफसरान बाला को अवगत कराया गया । फर्द मौके पर मुझ उप निरीक्षक द्वारा प्राइवेट लैपटाप से टंकण किया गया जिसे एक पेनड्राइव मे देकर का0 मृत्युजय सिंह को भेज कर फर्द की तीन प्रति प्रिंट मँगा कर मौके पर पढ़कर सुनकर, सुनाकर सर्व सम्बन्धित के आलामात बनवाए जा रहे है। बरामदशुदा माल व टोयटा इनोवा गाडी को हे0 का0 जितेन्द्र सिंह द्वारा प्राइवेट गाडी से खिचवाँ कर थाना हाजा लाया गया तथा बरामदशुदा माल और उक्त टोयटा इनोवा गाडी की चाभी हे0मु0 पुनीत सिंह थाना सिगरा को सुपुर्द कर मुनासिब हिदायत दिया गया।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी