•   Friday, 14 Nov, 2025
Prayagraj Jalkal Department gets new momentum: Mayor inaugurates 7 modern tractors

प्रयागराज जलकल विभाग को मिली नई रफ्तार: महापौर ने 7 आधुनिक ट्रैक्टरों का किया लोकार्पण

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज जलकल विभाग को मिली नई रफ्तार: महापौर ने 7 आधुनिक ट्रैक्टरों का किया लोकार्पण

प्रयागराज:-नगर निगम प्रयागराज ने शहर में स्वच्छता और पेयजल प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत खरीदे गए सात नए ट्रैक्टरों का लोकार्पण किया। जलकल विभाग, खुशरूबाग स्थित कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने ट्रैक्टरों का शुभारंभ किया। लोकार्पण के दौरान महापौर गणेश केसरवानी और जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव ट्रैक्टर पर सवार हुए, जहाँ महापौर स्वयं स्टेरिंग संभालते दिखाई दिए।

जलकल विभाग में इन आधुनिक ट्रैक्टरों के शामिल होने से विभागीय कार्यों में उल्लेखनीय गति आने की उम्मीद है। विशेष रूप से पेयजल आपूर्ति बाधित होने पर टैंकरों को तुरंत भेजने और माघ मेले में अस्थायी पेयजल व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में ये ट्रैक्टर अहम भूमिका निभाएँगे।

कार्यक्रम में महापौर ने कहा कि नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। नए ट्रैक्टर शहर की स्वच्छता और पेयजल सेवाओं को अधिक प्रभावी बनाएंगे। महापौर ने यह भी बताया कि 15वें वित्त आयोग से प्राप्त संसाधनों का पारदर्शी और आवश्यकता आधारित उपयोग सुनिश्चित किया जा रहा है।

इस अवसर पर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष सुनीता दरबारी सहित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में मृतक आश्रित कोटे के अंतर्गत कुमारी श्वेता, ममता गोस्वामी और कृष्ण कुमार भरतीया को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए गए।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)