•   Friday, 31 Oct, 2025
Prayagraj SOG and Koraon police arrested two accused carrying a reward of 25 000 each for attacking with sharp edged weapons.

प्रयागराज एसओजी व कोरांव पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने वाले 25-25 हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज एसओजी व कोरांव पुलिस ने धारदार हथियार से हमला करने वाले 25-25 हजार के इनामी दो आरोपी गिरफ्तार

प्रयागराज:- जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एसओजी यमुनानगर जोन व थाना कोरांव पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने थाना कोरांव क्षेत्र में एक युवक पर धारदार हथियार से हमला करने के मामले में वांछित चल रहे ₹25,000 के इनामी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अशोक कुमार मिश्रा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद मिश्रा निवासी भरारी ऊंचडीह, थाना मेजा तथा दीपांशु तिवारी पुत्र बद्री विशाल तिवारी निवासी ग्राम पनासा, थाना करछना के रूप में हुई है। पुलिस ने इन्हें कोरांव-माण्डा रोड स्थित दोहथा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

पुलिस पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया, जिनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त एक धारदार चाकू और एक काले-नीले रंग की पैशन प्रो मोटरसाइकिल बरामद की गई है। यह कार्रवाई थाना कोरांव पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 275/2025, धारा 126(2)/118(1)/109/351(2) बीएनएस के तहत की गई। पुलिस के अनुसार दोनों अभियुक्तों को न्यायिक कार्रवाई हेतु अदालत में पेश किया जाएगा।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)