एसओजी-2 लाख सक्रियता के बावजूद जूआ का खेल बड़े पैमाने पर, आखिर कब शिकंजे में आएंगे बड़े मगरमच्छ


एसओजी-2 लाख सक्रियता के बावजूद थाना जेतपुरा में जूआ का खेल बड़े पैमाने पर, आखिर कब शिकंजे में आएंगे बड़े मगरमच्छ
वाराणसी थाना जैतपुरा अंर्तगत महज सौ मीटर की दूरी कुख्यात खंडहर के रूप मशहूर जिसकी चर्चा उत्तर प्रदेश ही ही पूर्वांचल के कोने- कोने के लोग यह जानते हैं इस खण्डर वाले मकान में जुआ घर चलता है लेकिन थानेदार से लेकर चौकी प्रभारी के काने में जु तक रेंगती नही है..आखिर क्यों मौन है थाना जेतपुरा व वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस आखिर क्यों एसओजी- 2 के निगाहें में क्यों नही आता यह जुए का अड्डा क्या यह अनुमान लगाया जा सकता है कही एसओजी-2 व स्थानीय थानेदार व थाने के संरक्षण तो प्राप्त नही है, जब कि सूत्र यह भी बताते हैं क्राइम ब्रांच से जुड़ा एक व्यक्ति इनसे हमेशा जुड़ा रहता है जो स्थानीय पुलिस पत्रकारिता से जुड़े लोगों के पनाह में जुआ घर चल रहा है लेकिन यह भी कहा जाता है इस सिंडिकेट में एक किसी रवि जायसवाल का नाम सामने आ रहा है जो पूरे सिंडिकेट चलाने का जड़ है सवाल यह उठता है आखिर कब बंद होगा यह जुआ घर..
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी थाना भेलूपुर रविन्द्रपुरी इलाके में शराब के नशे में धुत कार सवारों ने मचाया तांडव, कई राहगीर घायल, गुस्साई भीड़ ने की पिटाई
