•   Tuesday, 19 Aug, 2025
Sponsored by the Ministry of Culture Government of India on August 2025 at Hemvati Nandan Bahuguna G

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज में दिनांक अगस्त 2025 को भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा प्रायोजित

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नैनी प्रयागराज में दिनांक अगस्त 2025 को भारत सरकार के सांस्कृतिक मंत्रालय द्वारा प्रायोजित

 

हर घर तिरंगा अभियान-2025 ' के अन्तर्गत प्रो0 शशि कपूर, संयुक्त शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश के संरक्षण एवं प्रो0 मन्जुलता प्राचार्य की अध्यक्षता में राष्ट्रीय सेवा योजना और ,दर्शनशास्त्र एवं मनोविज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 मानेन्द्र प्रताप सिंह पूर्व प्राचार्य ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज, इलाहाबाद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। प्रो0 मन्जु लता ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हर घर तिरंगा के कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि प्रो0 मानेन्द्र प्रताप सिंह ने अपने व्याख्यान में छात्र-छात्राओं को सार्वभौमिकता, संप्रभुता को आत्मसात करते हुए स्वयं में आत्मनिरीक्षण करने की शिक्षा दी और स्वतंत्रता के महत्व को स्पष्ट किया। दर्शनशास्त्र विभाग के प्रभारी डॉ0 राम कुमार सिंह विषय प्रवर्तन किया और डॉ0 अमित कुमार मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के संयोजक डॉ0 अर्चना राय ने कार्यक्रम का संचालन किया। 

इस अवसर पर प्रो0 सुरेश जैन, प्रो0 नीतू सिंह, प्रो0 महेन्द्र प्रसाद, प्रो0 सविता श्रीवास्तव सहित कार्यक्रम के सह संयोजक डा0 अवधेश कुमार आर्य एवं छात्र छात्राएॅं उपस्थित रहे।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह... अमेठी
Comment As:

Comment (0)