•   Wednesday, 14 Jan, 2026
The Varanasi police team of Lohta police station arrested liquor smuggler Rakesh Kumar Prajapati and

वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा शराब तस्कर राकेश कुमार प्रजापति गिरफ्तार, कब्जे से कुल 17 अदद बोतल/शीशी अवैध शराब के साथ घटना में प्रयुक्त बुलेट मो.सा. बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लोहता पुलिस टीम द्वारा शराब तस्कर राकेश कुमार प्रजापति गिरफ्तार, कब्जे से कुल 17 अदद बोतल शीशी अवैध शराब के साथ घटना में प्रयुक्त बुलेट मो.सा. बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अवैध शराब की बिक्री/निष्कर्षण/परिवहन तथा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व मे "आपरेशन चक्रव्यूह” के तहत दिनांक 12.01.2026 को समय करीब 19.20 बजे सिटकहवा बाबा मन्दिर के पास चेकिंग के दौरान अवैध शराब की बोतल/शीशी के साथ अभियुक्त राकेश कुमार प्रजापति पुत्र राम किशुन प्रजापति निवासी ग्राम रामरायपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से कुल 06 अदद बोतल राकफोर्ड, 03 अदद बोतल रायल स्टैग, 06 अदद पौव्वा ब्लैक बकार्डी व 02 अदद पौव्वा ओल्ड मांक अंग्रेजी शराब बरामद हुई। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लोहता पुलिस पर मु0अ0सं0 0012/2026 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-

राकेश कुमार प्रजापति पुत्र राम किशुन प्रजापति निवासी ग्राम रामरायपुर थाना लोहता जनपद वाराणसी उम्र करीब 35 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

कुल 06 अदद बोतल राकफोर्ड, 03 अदद बोतल रायल स्टैग, 06 अदद पौव्वा ब्लैक बकार्डी व 02 अदद पौव्वा ओल्ड मांक अंग्रेजी शराब व शराब तस्करी/परिवहन में प्रयुक्त काले रंग की बुलेट मोटरसाइकल न० UP 65 FF 7515 |

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान-

सिटकहवा बाबा मंदिर थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी दिनांक- 12.01.2026 समय 19.20 बजे।

आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 0012/2026 धारा 60/63 आबकारी अधिनियम थाना चौबेपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पलिस टीम का विवरण-

प्रभारी निरीक्षक राजबहादुर मौर्य, उ०नि० अमित यादव, का० ऋषिकेश कुमार, का0 अमित कुमार द्वितीय, का० अनिल कुमार, का0 मोतीचन्द यादव थाना लोहता कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)