वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0274/2025 धारा 65(2), 62 बीएनएस व 9(ड)/10 पाक्सो एक्ट थाना सिगरा कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त काबातुल शेख पुत्र स्व० मोहम्मद निवासी ग्राम सीतापहाड़ी थाना पाकुड़ जिला पाकुड़ झारखण्ड़ हाल पता डी 59/235 चयू, लेन नं0 06 निरालानगर शिवपुरवा महमूरगंज छित्तूपुर थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र करीब -55 वर्ष को शिवपुरवा से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण:-
वादी द्वारा अपनी लिखित तहरीर में बताया गया है कि दिनांक 03/08/2025 को मेरी बेटी जिसकी उम्र 7 साल है। मेरे पडोस में रहने वाले काबातुल शेख उपरोक्त के घर खेलते हुए चली गयी जहाँ पर उन्होने कमरा बन्द करके मेरी बेटी के साथ गलत काम करने की कोशिश की, हमलोग पहुँच कर गेट खटखटाये तो उन्होने गेट खोला तो मेरी बेटी रोती हुयी बाहर आयी और बतायी कि पापा, दादा मेरे साथ गलत काम करने की कोशिश किये है।। उक्त के सम्बन्ध में थाना सिगरा में मु0अ0सं0 0274/2025 धारा 65(2),62 बीएनएस व 9 (ड)/10 पाक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ अभियुक्तः - अभियुक्त काबातुल शेख पुत्र स्व० मोहम्मद निवासी ग्राम सीतापहाड़ी थाना पाकुड़ जिला पाकुड़ झारखण्ड हाल पता डी 59/235 चयू, लेन नं0 06 निरालानगर शिवपुरवा महमूरगंज छित्तूपुर थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 55 वर्ष पूछने पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए अपनी गलती की बार बार माफी माँग रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता व उम्र-
काबातुल शेख पुत्र लाल मोहम्मद निवासी शान्तिपुरम कालोनी, शिवपुरवा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब -55 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 03.08.2025 को स्थान- शिवपुरवा थाना सिगरा वाराणसी से
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
2. उ0नि0 रोहित तिवारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
3. उ0नि0 अभय कुमार गुप्ता, थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. म0उ0नि0 प्रीती कुमारी थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का0 धनन्जय कुमार थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
6. का0 जयप्रकाश थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी