हिस्ट्रीशीटर मंटू यादव जो पुलिस इनकाउंटर में मारा गया था का भाई चला रहा है थाना आदमपुर जुआ का सबसें बड़ा अड्डा


वाराणसी जनपद में हिस्ट्रीशीटर मंटू यादव जो पुलिस इनकाउंटर में मारा गया था उसका भाई अन्नू यादव चला रहा है थाना आदमपुर जुआ का सबसें बड़ा अड्डा
आपको बताते चले कि वाराणसी जनपद में कोई भी ऐसा थाना नही बचा जहां जुआ (ताश) खिलवाने का कार्य न होता हो सबसे बड़ा जुए का अड्डा के नाम मे चर्चित स्थान थाना आदमपुर अंतर्गत मुकीमगंज नटनी कुँआ वाली गली के समाने यह जुआ का अड्डा तीन या चार साल पुराना बताया जा रहा है सूत्रों अनुसार इसके संचालक नाम अन्नू यादव बताया जा रहा है जो मुकिमगंज का निवासी कहा जा रहा है जब कि बताया इसका भाई दुर्दांत अपराधी था जिसे पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया था।
बताया जा रहा है यह चर्चित माफिया मुन्ना बजरंगी के साथ बागपत जेल व झूसी जेल में था,
यह 307 के आरोप में जेल भी काट चुका है,
सूत्र के अनुसार अन्नू यादव अभी कुछ समय पहले एक सभासद को जान से मारने की घमकी भी दे चुका है... जिसका ऑडियो भी वायरल हुआ था
वही जनता की मांग है पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से तत्काल अपने प्रभाव से इन जुआ (ताश) घर को बंद करा कर लाखों घर उजड़ने से बचाया जा सकता है.
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी