•   Monday, 10 Nov, 2025
The juvenile delinquent who had lured and abducted a minor girl was taken under police protection by

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसाकर भगा ले जाने वाला बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में लिया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसाकर भगा ले जाने वाला बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में लिया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी महोदय द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0284/2025 धारा- 137(2) B.N.S. थाना जैतपुरा, कमिश्ररेट वाराणसी से संबंधित गुमशुदा/अपहृता नाबालिग बालिका को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 10/11/2025 को बाल अपचारी उम्र 17 वर्ष के साथ वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन के सामने ओवर ब्रिज के पास से सकुशल बरामद किया गया तथा नियमानुसार बाल अपचारी को पुलिस संरक्षण में लेकर विधिक कार्यवाही करते हुए माननीय किशोर न्यायालय, जनपद वाराणसी भेजा गया।

घटना का विवरण- दिनांक 07/11/2025 को कमालपुरा निवासिनी वादिनी ने लिखित सूचना दिया उसकी 13 वर्षीय

नाबालिग पुत्री दिनांक 06/11/2025 की शाम 5:30 बजे पार्क घुमने गयी थी फिर वापस नही आयी। जिसके आधार पर थाना जैतपुरा पर मु0अ0सं0- 284/2025 धारा- 137 (2) B.N.S. पंजीकृत किया गया था। 
अपराध की गम्भीरता को देखते हुए थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्रा ने तत्काल गुमशुदा/अपहृता नाबालिग बालिका की सकुशल बरामदगी हेतु टीम गठित किया था। पतारसी सुरागरसी के क्रम में दिनांक 10/11/2025 को मुखबिर से सूचना मिली की गुमशुदा/अपहृता नाबालिग बालिका व बाल अपचारी वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन के सामने ओवर ब्रिज के पास से खड़े हैं। इस सूचना पर थाना जैतपुरा की पुलिस टीम द्वारा कैण्ट रेलवे स्टेशन के सामने ओवर ब्रिज के पास से गुमशुदा अपहृता को सकुशल बरामद किया गया तथा बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष को पुलिस संरक्षण में लेकर माननीय किशोर न्यायालय जनपद वाराणसी के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार बाल अपचारी का विवरण- बाल अपचारी उम्र करीब 17 वर्ष ।

बरामदगी का दिनांक व स्थान दिनांक 10/11/2025 को, स्थान- कैण्टरोलवे स्टेशन के साम्ने ओवर ब्रिज के पास से।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

2. उ0नि0 जितेन्द्र यादव, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

3. उ0नि0 सौरभ सिंह, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

4. उ0नि0 जफर मेंहदी, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

5. म0उ0नि0 निधि वाजपेई, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

6. का0 सूरज कुमार, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)