वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा झूठी गवाही देने के मामले मे 25-25 हज़ार रुपये के 2 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा झूठी गवाही देने के मामले मे 25-25 हज़ार रुपये के 2 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-0120/2025 धारा 319(2)/318(4)/336(3)/338/340(2)/61(2) बी0एन0एस0 थाना रोहनिया कमि० वाराणसी से सम्बन्धित 25-25 हज़ार रुपये के इनामिया/पुरस्कार घोषित वांछित 02 अभियुक्तगण 01- सौरभ सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम बिरभानपुर थाना राजातालाब कमि० वाराणसी को दिनांक-09.11.2025 को समय करीब 17.45 बजे अवसानपुर (गेट के पास) हरहुआ से तथा 02- मनीष कुमार यादव पुत्र श्री गुलाब यादव निवासी हसनपुर थाना मडुवाडीह कमि० वाराणसी को आज दिनांक-10.11.2025 को समय करीब 10.15 बजे लहरतारा ब्रिज से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना रोहनिया पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- आवेदक/वादी मुकदमा की जमीन को अभि० निर्मल कुमार सिंह द्वारा अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज के आधार पर अन्य व्यक्ति को सट्टा कर देना। जिसमें अभियुक्तगण मनीष कुमार यादव व सौरभ सिंह द्वारा सब कुछ जानते हुए गवाही किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. सौरभ सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ग्राम बिरभानपुर थाना राजातालाब कमि० वाराणसी, उम्र करीब 27 वर्ष।
2. मनीष कुमार यादव पुत्र गुलाब यादव निवासी हसनपुर थाना मडुवाडीह कमि० वाराणसी, उम्र करीब 33 वर्ष।
इनाम की राशि-25,000/- रू0 प्रत्येक पर।
गिरफ्तारी दिनांक, समय व स्थान-
1. अभियुक्त सौरभ सिंह को दिनांक-09.11.2025 को समय करीब 17.45 बजे, अवसानपुर (गेट के पास) हरहुआ
से।
2. अभियुक्त मनीष कुमार यादव को दिनांक-10.11.2025 को समय करीब 10.15 बजे, लहरतारा ब्रिज से।
आपराधिक इतिहास-
1- मु0अ0सं0 0120/2025 धारा 319 (2)/318(4)/336(3)/338/340(2)/61 (2) बी0एन0एस० थाना रोहनिया कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ0नि0 पवन कुमार, हे0का0 अरविन्द कुमार व का० अश्वनी आर्या थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा झूठी गवाही देने के मामले मे 25-25 हज़ार रुपये के 2 इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार
वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को बहला फुसाकर भगा ले जाने वाला बाल अपचारी पुलिस संरक्षण में लिया गया
