•   Friday, 16 Jan, 2026
Varanasi police station Lanka arrested an accused with 1 illegal pistol 0.32 bore with magazine and

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 1 अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय मैगजीन व 1 अन्य मैगजीन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 1 अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय मैगजीन व 1 अन्य मैगजीन के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट/अपहरण/सट्टेबाजी/जुआं की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत सघन चेकिंग अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 14.01.2026 को मुखबिर सूचना के आधार पर अभियुक्त माखन यादव पुत्र स्व० रामअवतार यादव निवासी ग्राम कटया थाना सादात जिला गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष को थाना लंका पुलिस टीम द्वारा जजेज गेस्ट हाउस सामने घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना लंका पर मु0अ0सं0-029/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण दिनांक 14.01.2026 को मुखबिर खास से सूचना मिली कि जजेज गेस्ट हाउस सामने घाट के पास एक व्यक्ति अवैध रुप से असलहा लिए हुआ है कहीं जाने के फिराक में है अगर जल्दी किया जाए तो पकड़ा जा सकता है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर बताए हुए स्थान पर पहुँचकर थाना लंका पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त माखन यादव पुत्र स्व० रामअवतार यादव निवासी ग्राम कटया थाना सादात जिला गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष को जजेज गेस्ट हाउस सामने घाट के पास से गिरफ्तार किया गया। 

उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना लंका पर मु0अ0सं0-029/2026 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ विवरणः- अभियुक्त माखन यादव पुत्र स्व० रामअवतार यादव निवासी ग्राम कटया थाना सादात जिला गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष से पूछताछ करने पर बता रहा है कि मैं ये पिस्टल लोगों को डराने धमकाने व अपने शौक के लिए रखता हूँ। हमसे गलती हो गयी है अब दोबारा ऐसी गलती नहीं होगी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः माखन यादव पुत्र स्व० रामअवतार यादव निवासी ग्राम कटया थाना सादात जिला गाजीपुर उम्र करीब 21 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण- 01 अवैध पिस्टल 0.32 बोर मय मैगजीन, एक अन्य मैगजीन ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 14.01.2026 को स्थान- जजेज गेस्ट हाउस सामने घाट के पास से।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1. प्रभारी निरीक्षक राजकुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी।

2.उ0नि0 अभिषेक कुमार सिंह मय चौकी प्रभारी नगवा कमि० वाराणसी

3. उ0नि0 शैलेश शर्मा थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

4.30नि0 स्वप्निल सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

5.उ0नि0 दयाशंकर थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

6. का0 अमित शुक्ला थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

7. का0 सूरज सिंह थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

8. का0 कृष्णकांत पाण्डेयथाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

9. का0 पवन कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

10. का0 सतीश कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

11. का0 केतन कुमार थाना लंका कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी...वाराणसी
Comment As:

Comment (0)