•   Tuesday, 19 Aug, 2025
Two mobile thieves arrested by Lanka Police of Varanasi police station total 4 stolen mobile phones

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा दो मोबाइल चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी के कुल 4 मोबाइल फोन बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा दो मोबाइल चोर गिरफ्तार कब्जे से चोरी के कुल 4 मोबाइल फोन बरामद

पुलिस आयुक्त  कमिश्नरट वाराणसी द्वारा चोरी के अपराधों की रोकथाम एवं घटित अपराधों में माल बरामदगी व चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु दिए गए निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्ररेट वाराणसी के पर्यवेक्षण व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 26.07.2025 को लंका पुलिस द्वारा लौटूबीर अण्डरपास के पास से अभियुक्तगण 1. रंजन जायसवाल पुत्र स्व० सोमारु जायसवाल निवासी ग्रा० वरकरा थाना वउरी चौराहा जिला सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष, 2. पाचु पुत्र स्व० रामधनी निवासी ग्रा० हिन्दवारी थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब 38 वर्ष को चोरी के कुल 04 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना विवरणः थाना लंका पर मोबाइल चोरी के सम्बन्ध में प्राप्त होने वाली शिकायतों की जाँच एवं मोबाइल फोन की बरामदगी हेतु दिनांक 26.07.2025 को लंका पुलिस टीम द्वारा संकलित सूचनाओं व मुखबिर खास के इनपुट के आधार पर लौटूबीर अण्डरपास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को पूछताछ हेतु रोका गया। दौराने पूछताछ उपरोक्त व्यक्तियों के कब्जे से चोरी के कुल 04 अदद मोबाइल फोन बरामद हुए जिसके आधार पर उपरोक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार करते हुए थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत किया गया।

पूछताछ विवरण- अभियुक्तगणों द्वारा संयुक्त रुप से अपने जुर्म से स्वीकर करते हुए बता रहे हैं बरामदशुदा मोबाइल फोन उनके द्वारा बीएचयू परिसर से चोरी किए गए हैं जिनको बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे थे कि पकड़े गए।।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों का नाम-पता-

1. रंजन जायसवाल पुत्र स्व० सोमारु जायसवाल निवासी ग्रा० वरकरा थाना वउरी चौराहा जिला सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष,

2. पाचु पुत्र स्व० रामधनी निवासी ग्रा० हिन्दवारी थाना अलीनगर जिला चन्दौली उम्र करीब 38 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक- 26.07.2025 स्थान- लौटूबीर अण्डरपास के पास, थाना क्षेत्र लंका, कमि० वाराणसी।

पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-0286/2025 धारा-35, 317(2) बी0एन0एस0 थाना लंका, कमि० वाराणसी।

विवरण बरामदगीः-

1. सैमंसग कम्पनी का रंग हल्का नीला

2. फोन VIVO कम्पनी रंग नीला,

3. फोन स्लोटी रंग तथा

4. TECNO कम्पनी का सफेद रंग का फोन

गिरफ्तारी बरामदगी करने वाली पलिस टीम

1. राजकुमार, प्रभारी निरीक्षक, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

2. उ0नि0 सौरभ तिवारी, चौकी प्रभारी बीएचयू, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

3. उ0नि0 पवन कुमार सिंह, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

4. आरक्षी रामपाल, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

5. का0 रंगराजन, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

6. का0 सर्वेश कुमार, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

7. का0 सतेन्द्र कुमार, थाना लंका, कमि० वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)