उत्तर प्रदेश लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत लालबाग की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी


उत्तर प्रदेश लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत लालबाग की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी
लखनऊ मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने की पहल जारी है। इसी कड़ी में कैसरबाग थाने की कमान एक दिन के लिए छात्रा अरीशा खान को सौंपी गई ....
लालबाग निवासी और लालबाग इंटर कॉलेज की छात्रा अरीशा खान ने शनिवार को थाना कैसरबाग की एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला ...
इस अवसर पर एडीसीपी धनंजय कुशवाहा एवं एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह की मौजूदगी में अरीशा ने थाने का निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने थाने में आने वाले लोगों की समस्याएं भी सुनीं ...
कार्यक्रम के दौरान लालबाग चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने अरीशा को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। मिशन शक्ति अभियान के इस अनोखे प्रयास से छात्राओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने का संदेश दिया गया ...
रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
लखनऊ राह चलती अकेली महिलाओं से चैन स्नेचिंग करने वाले 4 शातिर लुटेरे दक्षिण जोन की पुलिस के गिरफ्त में डीसीपी दक्षिण जोन की क्राइम टीम ने किया बड़ा खुलासा
