•   Saturday, 27 Sep, 2025
Under Mission Shakti in Lucknow Uttar Pradesh a Lalbagh student became the station in charge for a day.

उत्तर प्रदेश लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत लालबाग की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश लखनऊ में मिशन शक्ति के तहत लालबाग की छात्रा बनी एक दिन की थाना प्रभारी

लखनऊ मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिलाओं व बालिकाओं को सशक्त बनाने की पहल जारी है। इसी कड़ी में कैसरबाग थाने की कमान एक दिन के लिए छात्रा अरीशा खान को सौंपी गई ....

लालबाग निवासी और लालबाग इंटर कॉलेज की छात्रा अरीशा खान ने शनिवार को थाना कैसरबाग की एक दिन की थाना प्रभारी के रूप में कार्यभार संभाला ...

इस अवसर पर एडीसीपी धनंजय कुशवाहा एवं एसीपी कैसरबाग रत्नेश सिंह की मौजूदगी में अरीशा ने थाने का निरीक्षण किया और महिला सुरक्षा से संबंधित व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने थाने में आने वाले लोगों की समस्याएं भी सुनीं ...

कार्यक्रम के दौरान लालबाग चौकी प्रभारी व पुलिसकर्मियों ने अरीशा को थाने की कार्यप्रणाली से अवगत कराया। मिशन शक्ति अभियान के इस अनोखे प्रयास से छात्राओं में आत्मविश्वास और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाने का संदेश दिया गया ...

रिपोर्ट- अजमी अलवी. जिला संवाददाता लखनऊ
Comment As:

Comment (0)