प्रयागराज मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर जागरूक किया


प्रयागराज मिशन शक्ति 5.0 के तहत छात्राओं को महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण पर जागरूक किया
प्रयागराज:- महिला सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन को नई ऊँचाई देने के उद्देश्य से चल रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शनिवार को धूमनगंज और खुल्दाबाद थाना पुलिस टीमों ने विद्यालयों में जाकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। धूमनगंज थाना की एंटी रोमियो स्क्वाड और महिला बीट अधिकारियों ने प्राथमिक विद्यालय हरवारा-II में छात्राओं को गुड-टच, बैड-टच की जानकारी दी तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, यूपी-112, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस-108 और साइबर क्राइम-1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों से अवगत कराया। वहीं, खुल्दाबाद थाना पुलिस टीम ने उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना लूकरगंज में इसी प्रकार छात्राओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा व आत्मरक्षा के टिप्स देकर जागरूक किया। पुलिस अधिकारियों ने मिशन शक्ति केंद्र और एंटी रोमियो स्क्वाड की कार्यप्रणाली पर भी विस्तार से प्रकाश डाला। इस दौरान छात्राओं को पम्पलेट भी वितरित किए गए।
रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद