•   Monday, 15 Sep, 2025
Under the direction of Police Commissioner Mohit Agarwal the SOG 2 team formed under the leadership of Deputy Commissioner of Police Crime Sarvanan T. took m 13 people were arrested red handed while playing online lottery in the milk market in Bara No 05 und

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, वाराणसी थाना कोतवाली अंतर्गत बाड़ा नंबर 05 में दूध मंडी में ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 13 लोगों को मौके से किया गया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त (अपराध) सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम की बड़ी कार्यवाही, वाराणसी थाना कोतवाली अंतर्गत बाड़ा नंबर 05 में दूध मंडी में ऑनलाइन लॉटरी खेलते हुए 13 लोगों को मौके से किया गया गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में एसओजी-2 टीम ने एक और सराहनीय व महत्वपूर्ण कार्रवाई को अंजाम दिया।

➤ थाना कोतवाली अन्तर्गत दूध मंडी में भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से चल रही थी प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी।

एसओजी-2 टीम ने कार्रवाई से पूर्व सूचना के आधार पर क्षेत्र की रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी कर बड़ी सफलता प्राप्त की।

> SOG 2 ने दूध मंडी में छापेमारी कर 13 व्यक्तियों को दबोचा, 09 एंड्रॉयड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल, बरामद।

अभियुक्त मोबाइल पर लूडो ऐप खोलकर रखते थे और यह दर्शाने का प्रयास करते थे कि वे सामान्य खेल रहे हैं, जबकि वास्तव में वे ऑनलाइन लॉटरी खेला जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण इस प्रकार है-

1. हेमंत यादव उर्फ बाबू पुत्र विनोद यादव निवासी हारतीरत पोखरा कोतवाली।

2. दिलीप जायसवाल पुत्र राम जी प्रसाद निवासी गणेशगंज विशेश्वरगंज वाराणसी।

3. रतन सेठ पुत्र जवाहरलाल निवासी गणेश दीक्षित लेन थाना कोतवाली।

4. कुणाल यादव पुत्र जीत यादव निवासी ग्राम मडिया पड़ाव मुगलसराय।

5. राजू केसरी पुत्र रामनारायण निवासी चुरहट पड़ाव मुगलसराय ।

6. सुनील पटेल पुत्र शिव शंकर पटेल निवासी शुजाबाद पड़ाव रामनगर ।

7. संतोष केसरी पुत्र गौरी शंकर केसरी निवासी पंचकोशी सलारपुर थाना सारनाथ ।

8. शंकर यादव पुत्र भैया लाल यादव निवासी भैरवनाथ कोतवाली ।

9. पप्पू लाल प्रजापति पुत्र पन्नालाल प्रजापति निवासी ओंकारेश्वर वार्ड आदमपुर ।

10. राजेश कुमार पुत्र गोपाल निवासी प्रहलाद घाट आदमपुर ।

11. सुभाष चौरसिया पुत्र ठाकुरदास निवासी सूत ओला चौखंबा कोतवाली।

12. विकास यादव पुत्र बलराम यादव निवासी जतनवार कोतवाली।

13. मकसूद अहमद पुत्र रसूल अहमद निवासी कुत वन शाहिद कोतवाली।

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के निर्देशन एवं डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में गठित एसओजी-2 टीम ने थाना कोतवाली अंतर्गत बाड़ा नंबर-05 स्थित दूध मंडी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम को सूचना मिली थी कि यहां भाग्यलक्ष्मी नामक वेबसाइट के माध्यम से प्रतिबंधित ऑनलाइन लॉटरी चलाई जा रही है। 

सूचना के आधार पर एसओजी-2 टीम ने गुप्त रेकी कर पुख्ता जानकारी जुटाई और सही समय पर छापेमारी करते हुए मौके से 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्तियों के मोबाइल फोन में ऑनलाइन लॉटरी वेबसाइट खुली हुई मिली तथा कुछ कागजों पर नंबर अंकित पाए गए। तलाशी के दौरान 09 एंड्रॉयड मोबाइल, 01 कीपैड मोबाइल और ₹25,620 नकदी बरामद किए गए। विशेष रूप से अभियुक्त मोबाइल पर लूडो ऐप खोलकर रखते थे ताकि यह दर्शा सकें कि वे सामान्य खेल खेल रहे हैं, जबकि वास्तव में ऑनलाइन लॉटरी का अवैध संचालन कर रहे थे। सभी अभियुक्त वाराणसी व आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं, जिनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त (अपराध), वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)