वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा चाइनीज/नायलॉन मांझा बेचते हुए 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कुल वजन लगभग 10.5 किलोग्राम बरामद किया गया
वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा चाइनीज/नायलॉन मांझा बेचते हुए 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कुल वजन लगभग 10.5 किलोग्राम बरामद किया गया
पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध व अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान व पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्ररेट वाराणसी निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमि० वाराणसी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 23.12.2025 को मुखबिर खास सूचना के आधार पर बबलू जनरल स्टोर सेनपुरा थाना चेतगंज वाराणसी पर अवैध चाइनीज मांझा बेचने वाले अभियुक्त विशाल गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी सी 7/292 सेनपुरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को गिरफ्तार कर उसकी दुकान से हीरो प्लस ब्राण्ड के 02 अण्टे व अन्य ब्राण्ड के 10 बड़े अण्टे व 30 छोटे अण्टी चायनीज मांझा व 42 छोटे अण्टी नायलान मांझा बरामद किया गया तथा इस सम्बंध में थाना चेतगंज में मु0अ0सं0-299/25 धारा- 293,125,223 बीएनएस व धारा- 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 में अभियोग पंजीकृत किया गया।
घटना का विवरण-दिनांक 23/12/2025 को जरिए मुखबिर खास सूचना मिली कि मकान नंबर 7/292 सेनपुरा थाना
चेतगंज वाराणसी में विशाल गुप्ता द्वारा बबलू जनरल स्टोर की दुकान में विशाल गुप्ता द्वारा अवैध चाइनीज मांझा रखकर चोरी छिपे ग्राहको को बेचा जा रहा है, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास करके मौके पर हम पुलिस वाले बबलू जनरल स्टोर पर पहुंचे तो दुकान पर मौजूद व्यक्ति हम पुलिस वालों को देखकर सकपकाने लगा। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए चाइनीज मांझा व नायलॉन मांझा बेचन के संबंध में पूछा गया तो अपना नाम विशाल गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी सी7/292 सेनपुरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष बताया, जिसकी दुकान से हीरो प्लस ब्राण्ड के 02 अण्टे व अन्य ब्राण्ड के 10 बड़े अण्टे व 30 छोटे अण्टी चायनीज मांझा व 42 छोटे अण्टी नायलान मांझा बरामद किया गया जिसका कुल वजन 10.5 किलोग्राम है। अभियुक्त द्वारा किया गया यह कार्य अन्तर्गत धारा 293, 125,223 BNS व 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधि0 1986 का अपराध है जिसका बोध कराते हुए अभियुक्त विशाल गुप्ता उपरोक्त को समय करीब 20.15 बजे हिरासत पुलिस लिया गया आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 23.12.2025 को, स्थान- घटना स्थल मकान नंबर 7/292 सेनपुरा थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।
अभियुक्त का विवरण-विशाल गुप्ता पुत्र प्रहलाद गुप्ता निवासी सी 7/292 सेनपुरा थाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 30
वर्ष।
बरामदगी का विवरण हीरो प्लस ब्राण्ड के 02 अण्टे व अन्य ब्राण्ड के 10 बड़े अण्टे व 30 छोटे अण्टी चाइनीज मांझा व 42 छोटे अण्टी नायलान मांझा बरामद किया गया जिसका कुल वजन 10.5 किलोग्राम है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार शुक्ला, थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 वैभव कुमार शुक्ला चौकी प्रभारी चेतगंज, थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।
3. उ0नि0 विकल शांडिल्य चौकी प्रभारी लहुराबीर थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।
4. म0उ0नि० आदर्शिका, थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।
5. म0उ0नि0 अंकिता कुमारी थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।
6. का0 रितिक राज थाना चेतगंज कमिश्ररेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना मंडुआडीह लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों हालात काफी नाजुक पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया भर्ती
