•   Tuesday, 19 Aug, 2025
Varanasi Chetganj Police team arrested 2 accused in connection with vehicle theft case

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी के मुकदमें से संबंधित 2 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा वाहन चोरी के मुकदमें से संबंधित 2 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन पर्यवेक्षण में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के निर्देशन में व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल नेतृत्व में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा वाहन चोरी के मुकदमे क्रमशः मु०अ०सं० 151/2025 धारा 303(2) व मु0अ0सं0 152/2025 धारा 303(2) बीएनएस थाना चेतगंज कमि० वाराणसी से संबंधित 02 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 03.08.2025 को वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना चेतगंज में मु0अ0सं0 151/2025 धारा 303(2) व मु0अ0सं0 152/2025 धारा 303 (2) बीएनएस थाना चेतगंज कमि० वाराणसी में बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। दिनांक 06.08.2025 को जरिये मुखबिर सूचना पर थाना चेतगंज पुलिस टीम पिशाच मोचन पोखरा के पास पहुँचे तो मुखबिर पोखरे के पास बेंच पर लेटे हुए एक व्यक्ति की तरफ इशारा करते हुए बताया कि यह वहीं व्यक्ति है तथा मौके से हट बढ़ गया। तत्पश्चात हम पुलिस वाले बेंच पर लेटे हुए व्यक्ति के पास पहुंचे और घेर कर पकड़ लिया, पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम विनय तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी सी 5/16 तेलियाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष बताया। अभियुक्त विनय तिवारी उपरोक्त से पूछताछ के क्रम में निशानदेही पर महामण्डल स्थित पार्क के पास से राजा अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी सीके 65/298 बड़ी पियरी वाराणसी उम्र 28 वर्ष उपरोक्त को आवश्यक पुलिस बल का प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया गया।। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. विनय तिवारी पुत्र प्रदीप तिवारी निवासी सी 5/16 तेलियाना चेतगंज वाराणसी उम्र करीब 25 वर्ष।

2. राजा अहमद पुत्र मोहम्मद हनीफ निवासी सीके 65/298 बड़ी पियरी वाराणसी उम्र 28 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

1. होण्डा एक्टिवा स्कूटी ब्लैक कलर की, वाहन सं0 UP65BE3724, चेचिस नम्बर-

ME4JC447FC8023457 इजन नम्बर- JC44E2134605

2. यमहा FZX मोटरसाइकिल कलर मैट ब्लैक, वाहन सं0 UP65EE0661, चेचिस नम्बर ME1RG7318M0011845 व इंजन नम्बर G3N5E0159026 अंकित

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान-

1. अभियुक्त विनय तिवारी उपरोक्त को दिनांक-06/08/2025 की रात्रि को पिशाच मोचन पोखरा के पास से थाना चेतगंज कमि० वाराणसी से,

2. अभियुक्त राजा अहमद उपरोक्त को दिनांक- 06/08/2025 की रात्रि महामण्डल नगर स्थित पार्क से।

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

2. म0उ0नि0 प्रेमलता कुमारी थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

3. उ०नि० अभिषेक राव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

4. उ0नि0 संदीप चौरसिया थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।

5. म०हे0का0 कंचन पाण्डेय थाना चेतगंज कमि० वाराणसी

6. का0 रितिक राज थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का० जितेन्द्र कुमार थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)