वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट से सम्बंधित मुकदमे में 1 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया


वाराणसी थाना चेतगंज पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट से सम्बंधित मुकदमे में 1 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज जोन काशी कमि० वाराणसी व प्रभारी निरीक्षक थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी के कुशल निर्देशन में थाना चेतगंज पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-209/2025 धारा 137 (2), 87 बीएनएस व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना चेतगंज कमि० वाराणसी में वांछित अभियुक्त सौरभ गुप्ता पुत्र मदन लाल गुप्ता निवासी गजराज नगर, ओबरा नियर बैंक ऑफ़ इंडिया, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- दिनांक 18.09.2025 को वादी मुकदमा की लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त के द्वारा वादी की पुत्री को बहला फुसलाकर ले जाने के संबंध में थाना चेतगंज में मु0अ0सं0-209/2025 धारा-137(2), 87 बीएनएस व 16/17 पाक्सो एक्ट थाना चेतगंज कमि० वाराणसी बनाम सौरभ गुप्ता पंजीकृत कराया गया था। थाना चेतगंज पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा व अभियुक्त की तलाश, पतारसी, सुरागरसी जारी थी कि दिनांक 19.09.2025 को मुकदमे से संबंधित अपहृता/पीड़िता बरामद करते हुए, अभियुक्त सौरभ गुप्ता उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- सौरभ गुप्ता पुत्र मदन लाल गुप्ता निवासी गजराज नगर, ओबरा नियर बैंक ऑफ़ इंडिया, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान दिनांक 19.09.2025 को, स्थान- अभियुक्त उपरोक्त को थाना चेतगंज से
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 कुमार गौरव सिंह चौकी प्रभारी पानदरीबा थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
3. हे0का0 कमलेश यादव थाना चेतगंज कमि० वाराणसी।
4. म0का0 संजू कुमारी थाना चेतगंज कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी